बिरनो पावर हाउस के सामने दो बाइकों की हुई जोरदार टक्कर , जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से हुए घायल

बिरनो पावर हाउस के सामने दो बाइकों की हुई जोरदार टक्कर , जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से हुए घायल
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – बिरनो थाना क्षेत्र में स्थित बिरनो पावर हाउस के पास दो मोटरसाइकिलों की आपसी टक्कर हो जाने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है , कि बिरनो थाना क्षेत्र के तियरा गांव निवासी संजय चौहान व सुपर्जन चौहान दोनों लोग बाइक से जा रहे थे , कि अचानक आजमगढ़ की तरफ से तेज गति में आ रहे , बाइक सवार कुंदन कुमार व सत्येंद्र सिंह की मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई । इस हादसे के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई । जबकि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए , घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बाइक सवार नशे में थे , इसी दौरान यह दुर्घटना हुई । इस मामले की जानकारी जब बिरनो थानाध्यक्ष संजय मिश्रा से लिया गया तो उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जानकारी थाने में नहीं दी गई है ।
रिपोर्टर संवाददाता –