उत्तर प्रदेश

बिरनो बीआरसी के प्रांगण में 71 वां ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा का हुआ आयोजन

बिरनो बीआरसी के प्रांगण में 71 वां ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा का हुआ आयोजन

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – बिरनो ब्लॉक के बीआरसी प्रांगण में 71 वीं ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता (2024) का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता का शुभारंभ भदौरा के खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम यादव के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ । तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक गुप्ता उर्फ गुड्डू गुप्ता ने फीता काट कर     किया । इस कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागी बच्चों को   मुख्य अतिथि द्वारा क्रीडा हेतु सपथ दिलायी गयी । तत्पश्चात सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत उच्च प्राथमिक विद्यालय  बिरनो की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया । इस कार्यक्रम       में अतिथि के रूप में जिला व्यायाम शिक्षक अश्वनी राय एवं जिला स्काउट मास्टर श्रीकान्त सिंह जी रहें । इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने अपने – अपने सम्बोधन में कहा   कि पढ़ाई के साथ- साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु ,   इस तरह की खेलकूद प्रतियेगिता का आयोजन बहुत ही आवश्यक  है । जबकि खेलकूद से बच्चों के शारीरिक विकास  के साथ – साथ , स्वस्थ मतिष्क का विकास होता है । इस  अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष रामजी विश्वकर्मा , मंत्री व व्यायाम शिक्षक प्रमोद तिवारी , प्राथमिक शिक्षक संध के मंत्री प्रेम प्रकाश सहित महातिम सिंह यादव, शिवलोचन यादव, रामदुलारे यादव सभी न्याय पंचायतों के संकुल शिक्षक सहित अनेक अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में बिरनो ब्लॉक के कुल 10 न्याय पंचायत   के प्राथमिक/उ0 प्रा0 बालक – बालिका वर्ग की टीमों ने कबड्डी , खोखो , लम्बी कूद , ऊँची कूद , कुश्ती , दौड़ जिसमें ( 50 , 100 , 200 , 400 , 600 मीटर ) की वालीबॉल आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button