बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां ।आदेश के बावजूद भी विद्यालय नहीं पहुचे शिक्षक – शिक्षिकाए

बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां ।आदेश के बावजूद भी विद्यालय नहीं पहुचे शिक्षक – शिक्षिकाए
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव के आदेशो की उड़ाई जा रही धज्जियां । जी हां, यह मामला करंडा ब्लॉक क्षेत्र के सौरम स्थित थाने के पुरा विद्यालय की बताई जा रही है । जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव के आदेश को कुछ विद्यालय के प्रिंसिपल सहित अध्यापक व अध्यापिकाओ के मनमानी से शिक्षा विभाग की अवहेलना की जा रही है । जबकि जिलाधिकारी महोदयया गाजीपुर द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान तथा वर्तमान में हो रही , ठंड एवं गलन के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 08 तक के समस्त परिषदीय मान्यता प्राप्त/ प्राईवेट एवं अन्य बोर्ड से संचालित विद्यालयों में दिनांक 15.01.2025 से 18.01.2025 तक शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा तथा समस्त परिषदीय शिक्षक/ शि० मि०/ अनुदेशक/ अनुचर विद्यालय पर उपस्थित होकर डी० बी० टी० संबंधित कार्य एवं प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करेंगे । उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। लेकिन शिक्षा क्षेत्र करंडा के सौरम स्थित प्राथमिक विद्यालय थाने का पुरा के शिक्षक शिक्षिकाए सहित प्राथमिक विद्यालय विरनो प्रथम के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बीएसए के आदेश को कुछ नहीं समझते । 15 जनवरी को करीब साढ़े ग्यारह बजे विद्यालय में ताला लटका मिला । अब देखना यह होगा कि बीएसए के सख्त आदेश को पालन न करने वाले शिक्षकों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किस तरह की कार्रवाई की जाती है।
वर्जन –
आपके द्वारा मामला बताया जा रहा है , साक्ष्य मेरे व्हाट्सएप नंबर भेज दीजिए । इस मामले में संबंधित शिक्षिको से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा । तदोपरांत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी – हेमंत राव, बीएसए गाजीपुर
रिपोर्टर संवाददाता –