महिला पंचायत सहायको ने एसडीएम से लगाई गुहार

महिला पंचायत सहायको ने एसडीएम से लगाई गुहार
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – सैदपुर में महिला पंचायत सहायकों ने आज दिन बृहस्पतिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से सुरक्षा की गुहार लगाया । क्रॉप सर्विस से ड्यूटी हटाने की मांग किया। बताया क्रॉप सर्वे कार्य के दौरान सुनसान खेतों में अकेले जाना पड़ता है । दुर्भाग्य से किसी महिला पंचायत सहायक के साथ कुछ अनहोनी हो जाती है, तो कौन होगा जिम्मेदार। कहा- लिखित में दें जवाब, तो करेंगे काम । बता दे की समस्त पंचायत सहायकों की ड्यूटी प्रशासन द्वारा खेतों में क्रॉप सर्वे के लिए लगाई गई है। जिसके लिए पुरुष पंचायत सहायकों सहित महिला पंचायत सहायकों को भी अकेले आबादी से दूर दराज के खेतों में जाना पड़ रहा है। जिससे महिला पंचायत सहायकों में किसी अप्रिय घटना का डर बना हुआ है। इस कारण कई महिला पंचायत सहायक क्रॉप सर्वे की ड्यूटी नहीं करना चाहती है। इसी को लेकर आज एक दर्जन से ज्यादा महिला पंचायत सहायक सैदपुर तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर से मिलीं और उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा। महिला पंचायत सहायकों ने बताया कि क्रॉप सर्वे में हम लोगों को गांव की आबादी से दूर सुनसान इलाके में स्थित खेतों तक अकेले जाना पड़ रहा है। जहां हमें असुरक्षा महसूस होती है। घर के लोगों में भी किसी अनहोनी का डर बना रहता है। या तो अधिकारी हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी लें, या हमारी ड्यूटी क्रॉप सर्वे से हटाई जाए।
रिपोर्टर संवाददाता –