उत्तर प्रदेश

मोहम्मदाबाद बस स्टैंड सहित जमानिया मोड बस स्टैंड की हुई नीलामी

 

मोहम्मदाबाद बस स्टैंड सहित जमानिया मोड बस स्टैंड की हुई नीलामी

सुजीत कुमार

गाजीपुर – जिला पंचायत सभागार में आज दो जगहों की नीलामी कराई गई । जिसमें मोहम्मदाबाद बस स्टैंड सहित जमानिया मोड बस स्टैंड की नीलामी बड़े गहमागहमी के      बीच कराई गई । इस मौके पर नीलामी समिति में अपर मुख्य अधिकारी अभियंता और वित्तीय परामर्श दाता शामिल थे । सबसे पहले मोहम्मदाबाद बस स्टैंड की नीलामी कराई गई , जिसकी सरकारी कीमत 3.5 लाख निर्धारित की गई थी । उसका 10 परसेंट धरोहर राशि ₹35000 जमा करनी थी । तत्पश्चात मोहम्मदाबाद की नीलामी में कुल तीन लोगों ने       भाग लिया । जिसमें अधिकतम बोली शैलेश सिंह ने 3 लाख 56 हजार लगाया । दूसरा नीलामी जमानिया मोड बस स्टैंड    का कराया गया । जिसकी न्यूनतम सरकारी कीमत 5 लाख    थी । इस नीलामी में कुल चार लोगों ने भाग लिया था । जिसमें अधिकतम बोली रामाशीष शर्मा ने 8 लाख दो हजार की लगाई ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button