उत्तर प्रदेश

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के चौथी बार निर्विरोध   जिलाध्यक्ष बने – दुर्गेश श्रीवास्तव

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के चौथी बार निर्विरोध   जिलाध्यक्ष बने – दुर्गेश श्रीवास्तव

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर। शहर के कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जनपदस्तरीय पदाधिकारियों का चुनाव गुरुवार को काफी गहमा गहमी के बीच सकुशल  संपंन हो गया । चुनाव को लेकर सुबह से ही कर्मचारियों में उत्साह का माहौल बना रहा । हालांकि संयुक्त परिषद के   अध्यक्ष पद पर चौथी बार दुर्गेश श्रीवास्तव निर्विरोध चुने       गये । जिसमें मुख्य अतिथि एसपी डा. ईरज रजा और    सीडीओ संतोष कुमार वैश्य ने विजेता पदाधिकारियों को    बधाई देते हुए , कर्तव्यों का बोध कराया । जिला पंचायत सभागार में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अधिवेशन का शुभारंभ एसपी डा. ईरज रजा और सीडीओ सतोष कुमार    वैश्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सुरेश रावत और महामंत्री अतुल मिश्रा ने कर्मचारियों की सहमति पर दुर्गेश श्रीवास्तव को अध्यक्ष पद पर चुने गये । वहीं मंत्री पद पर ओंकारनाथ पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, सम्प्रेक्षक राकेश पाण्डेय चुने गये । इसके साथ ही संघर्ष समिति चेयरमैन विवेक सिंह, वाइस चेयरमैन रामनगीना यादव के साथ ही जय प्रकाश बिंद को वायस चेयर मैन के पद पद  चुना गया । तथा मौजूद मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथिगण  ने चुने गए , प्रतिनिाधियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलायी । नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने    कहा कि यह मेरी नहीं कर्मचारियों के सहमति की जीत है । कर्मचारियों ने मुझे चौथी बार अध्यक्ष पद दिया है । कर्मचारियों के हित में जो भी लड़ाई होगी , वह लड़ी जाएगी । उन्होने कहा कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से लेकर अन्य मांगों को पूरा कराने के लिए सड़क अनशन के साथ ही जरूरत पर पड़ने पर उग्र आंदोलन भी किया जाएगा । इस दौरान अरविंद कुमार सिंह, आलोक राय, रोशन लाल, देवेंद्र मौर्य, अजीत विजेता, अखिलेश सिंह, गिरिजा शंकर कुशवाहा, राम अवतार, बबुआ यादव, राकेश कुमार पांडेय, अभय सिंह, मनोज यादव, विनोद कुमार, संजीव कुमार, विवेक गुप्ता, राजेश शर्मा, अमित कुमार ,उमेश दुबे, अखिलेश सिंह,रामनगीना यादव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button