राज्य सभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने देर रात तक चलाई सदस्यता अभियान
राज्य सभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने देर रात तक चलाई सदस्यता अभियान
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत को बीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है । और अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्यसभा सांसद ने दिन – रात एक किया है ।आज जखानिया विधानसभा के ग्राम आगापुर उर्फ़ तिवारीपुर में देर रात तक सदस्यता अभियान के तहत राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने ग्रामवासियों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी । इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने बताया कि संगठन पर्व चल रहा है । और इस पर्व में आमजन बढ़ – चढ़कर रुचि ले रहे है । और स्वेच्छा से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों और आदर्शों पर आधारित यह राजनीतिक दल है । यह किसी परिवार, जाति या वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है। भाजपा कार्यकर्ताओं को जोड़ने वाला सूत्र है।भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है , जो भारत को एक सुदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है। हम भारत को एक समर्थ राष्ट्र बनाने के लक्ष्य से कार्य कर रहे है , भाजपा पर लोगों को विश्वास है , क्योंकि हमारे देश में प्रधानमंत्री जी जिस लक्ष्य को ठान लेते हैं , उसे ज़रूर पूरा करते हैं । भारत आज विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की ओर बढ़ रहा है , भाजपा ने धारा 370, 35ए , तीन तलाक़, राम मंदिर जैसे अनेक बड़े बड़े फैसले लिये है । वहीं मोदी सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है । और विकसित भारत बनाने की ओर अग्रसर है , जिस कारण हर समुदाय के लोग भाजपा से जुड़ रहें है। इस कार्यक्रम में उपेन्द्र तिवारी , छात्र नेता निमेश पांडेय , विवेकानंद पांडेय, प्रवीण कुमार तिवारी , ग्राम प्रधान नन्दू प्रताप , अनूप बिन्द , प्रदीप कुमार , ओ.पी. बलवन्त , तेजप्रकाश कुशवाहा , जोगिंदर बिन्द , ऋषिकेश बिन्द , आदि लोग उपस्थित रहें ।
रिपोर्टर संवाददाता –