वेद इंटरनेशनल स्कूल बासूपुर, सैदपुर में 12वीं के छात्रों का विदाई समारोह हुआ संपन्न

*वेद इंटरनेशनल स्कूल बासूपुर, सैदपुर में 12वीं के छात्रों का विदाई समारोह हुआ संपन्न
सुजीत कुमार सिंह
( मानसी और कृष्णा चुने गए स्टूडेंट ऑफ द ईयर )
गाजीपुर – सैदपुर क्षेत्र में स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल बासुपुर में कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने अपने वरिष्ठ कक्षा 12 वीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया । इस विशेष अवसर पर प्रथम बार बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे , कक्षा दसवीं के छात्रों के उत्साह वर्धन तथा बोर्ड परीक्षाओं के प्रति मन में उत्पन्न भय कम करने के उद्देश्य से शुभकामना समारोह का भी आयोजन किया गया । उक्त अवसर पर कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्रों को संबोधित करते हुए , विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने टाइम मैनेजमेंट के लिए टिप्स देते हुए , छात्रों को नियत समय में विगत वर्षों के बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र हल करने की सलाह दी । तथा साथ ही उन्होंने छात्रों से अपनी अन्य गतिविधियों को सीमित करने, समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचने तथा किसी भी तरह की कठिनाई उत्पन्न होने पर अपने विद्यालय के विषय जाकर संबंधित अध्यापकों से संबंध स्थापित करने के लिए प्रेरित किया । इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए , प्रबंध निदेशक ने किसी भी परिस्थिति में छात्रों के साथ खड़े रहने के लिए उन्हें आश्वस्त किया । उन्होंने सभी छात्रों को अपना व्यक्तिगत व्हाट्सएप नंबर देते हुए , कहा कि वह किसी भी समय संपर्क करने के लिए स्वतंत्र है । और विद्यालय परिवार मजबूती के साथ उनके उनके लिए उपस्थित है। इस विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक महेश शुक्ला ने विद्यार्थियों को परीक्षा के पूर्व और परीक्षा के समय की तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश दिया । उक्त अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए , विद्यालय के चीफ वाइस प्रिंसिपल रितेश कुमार मिश्रा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए , कहा कि शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है । और यह समय उनके जीवन की नई यात्रा की शुरुआत है। उन्होंने छात्रों को मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपने भावनात्मक अनुभवों को साझा किया और विद्यालय के शिक्षकों तथा प्रबंध निदेशक का आभार व्यक्त करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया । इस विद्यालय के संन्योजक सत्यप्रिया सिंह, शिक्षकों महेश शुक्ला, राजेश श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, सीमा यादव, नम्रता मिश्रा, दीक्षा सिंह, अभिषेक गुप्ता और गुलाबचंद आदि ने भी छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और उनके शानदार भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया । इस कार्यक्रम के अंत में कक्षा 11वीं के छात्रों ने अपने वरिष्ठों और कनिष्ठों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । जिसमें विद्यालय परिवार की तरफ से उक्त अवसर पर भव्य सहभोज का भी आयोजन किया गया । भाव विह्वल प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
रिपोर्टर संवाददाता –