उत्तर प्रदेश

शादियाबाद पुलिस और बदमाश के बीच जबरदस्त हुआ मुठभेड़

शादियाबाद पुलिस और बदमाश के बीच जबरदस्त हुआ  मुठभेड़

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

गाज़ीपुर –  जहां पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे , अभियान के तहत जनपद में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि देर रात शनिवार को प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद श्यामजी यादव व उप निरीक्षक देवेंद्र साहू अपने पुलिस टीम के साथ बैरमपुर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे ,   तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि साहब ग्राम लालपुर हरी लूट में शामिल अभियुक्त बल्लिपुर मोड की तरफ से परेवा की तरफ मोटरसाइकिल से आने वाले हैं। इसी क्रम मे अचीवर मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति बिना हेलमेट बैठे हुए , चले आ    रहे थे , जब उन्हें रोकने का इशारा किया गया तो बदमाशो    द्वारा मोटरसाइकिल पुन वापस मोड़कर भागने का प्रयास करते हुए , पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से  देशी तमंचे से 2 राउंड फायर किया गया । जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी । जबकि घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सी एच सी मनिहारी भेजा जा गया है। एक अन्य बदमाश रिशु कुमार पुत्र राजेंद्र भारती उम्र (20 वर्ष) निवासी ग्राम लालपुर हरी थाना शादियाबाद जनपद गाज़ीपुर मौके से गिरफ्तार कर लिया      गया | इनसे पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपना नाम जयप्रकाश कुमार पुत्र सुरेश राम उम्र (28 वर्ष ) निवासी लालपुर हरी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर बताया | भागने का कारण जानने की कोशिश की गई तो उक्त बदमाश द्वारा बताया गया कि साहब मैंने व मेरे साथियो ने थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर में लूट की घटना कारित किया है , पकड़े जाने के डर से मै फायर करते हुए , भागने लगा गलती हो गई माफ कर दीजिए |

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button