संस्कार भारती के बैनर तले राधा कृष्ण रूप सजा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
संस्कार भारती के बैनर तले राधा कृष्ण रूप सजा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – आज संस्कार भारती के द्वारा राधा कृष्ण रूप सजा प्रतियोगिता का आयोजन नगर के शगुन पैराडाइज लकड़ी का ताल में हुआ । इस कार्यक्रम की शुरुआत ( जिला पंचायत अध्यक्ष ) सपना सिंह के द्वारा किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल सहित (प्रतिनिधि) विनोद अग्रवाल , संतोष जायसवाल , शीला सिंह , वरुण सिंह एवं अतिथि के तौर पर नगर पालिका परिषद के सभासद गण एवं गाजीपुर के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में बच्चों के राधा कृष्ण रूप ने वहां बैठे दर्शकों का मन मोह लिया । जबकि इस कार्यक्रम में लगभग 25 से 30 विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया । इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में जयति जैन , वैष्णवी राय , बबीता सिंह , संजीव श्रीवास्तव , सोनी खान , रितु श्रीवास्तव को कार्यक्रम में उपस्थित सभी सोशल मीडिया के इन्फ्लुएंस को सम्मानित किया गया एवं कार्यक्रम में सभी विद्यालय से आए , बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया । यह प्रतियोगिता तीन चरणों में सम्पन्न हुई । जिसमें अरुण वर्ग में राधा रूप सजा में दीक्षा वर्मा (प्रथम) , शांति गुप्ता (द्वितीय) , मनस्वी अग्रहरि (तृतीया) कृष्ण रूप में आरव राय एवं कृष्णकांत यादव (प्रथम) , शौर्य सिंह (द्वितीय) , आयुष गुप्ता (तृतीया) , तरुण वर्ग में राधा रूप में शिवांशी (प्रथम) , जानवी गुप्ता (द्वितीय) , नंदिनी कुशवाह (तृतीया) एवं कृष्ण रूप में स्वर्ग सर्वप्रथम श्रेयांश मिश्रा , (द्वितीय) आदित्य गुप्ता , (तृतीया) वरुण वर्ग में राधा में प्रज्ञा सिंह (प्रथम) , प्रज्ञा कंशकार (द्वितीय) , जानवी सिंह (तृतीय) एवं कृष्ण रूप में ओमजी (प्रथम) , शांतनु पांडे (द्वितीय) , आदर्श यादव (तृतीय) स्थान प्राप्त किया । इस कार्यक्रम के अंत में संस्कार भारती के (अध्यक्ष) संजीत जायसवाल , (महामंत्री) धर्मेंद्र जायसवाल , (कोषाध्यक्ष) राजकुमार गुप्ता , (मंत्री) मनोज आर्या , (संरक्षक) मुन्ना जी कुशवाह , प्रेम कुमार गुप्ता सहित कार्यक्रम संयोजक हिमालय जयसवाल , अश्वनी जी , सुनील कुमार , सोनी , ब्रज भूषण दास , सुशील , सोनी , विशाल जयसवाल , प्रत्युष् पांडे , अर्जुन सेठ , वीरेंद्र सिंह , सुधीर केसरी इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –