उत्तर प्रदेश

सैदपुर डायट पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

सैदपुर डायट पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – सैदपुर डायड पर चल रहे , तीन दिवसीय प्रशिक्षण  17 जनवरी से 20 जनवरी को आज दिन सोमवार में डाइट प्राचार्य हेमन्त राव के निर्देशन में आवश्यकता पर आधारित प्रशिक्षण ( समग्र प्रगति पत्र ) के आयोजन का समापन किया गया । इस प्रशिक्षण में सभी 16 ब्लॉको से 147 नोडल शिक्षक संकुल से प्रतिभाग किए । जबकि इस प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों को समग्र प्रगति मूल्यांकन विधियां, समग्र प्रगति कार्ड भरना  और शिक्षक संकुल बैठक के उद्देश्यों की जानकारी भी दिया  गया । जिसमें कक्षा 1 से 8 तक समग्र प्रगति पत्र को आनलाइन भरने की जानकारी दिया गया । साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत 360 डिग्री मुल्यांकन की प्रविधियों की जानकारी दिया गया । जो यह प्रगति पत्र वर्ष में दो बार भरा जाना अनिवार्य है , जिसे माह सितंबर और माह फरवरी में भरना है । इस संकुल बैठक में पूरी संकुल के लिए योजना निर्माण , क्रियान्वयन और बच्चों के सीख का स्तर और शिक्षक का व्यवसायिक विकास  का प्रशिक्षण दिया गया है । जबकि मुख्य रूप से इस प्रशिक्षण  में अभिभावकों को भी विद्यालय से जोड़ने पर बल दिया गया । इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण के नोडल डॉ. सर्वेश कुमार राय एवं नवल गुप्ता सहित सन्दर्भ दाता के रुप में मो शमीम , प्रभास कुमार, सच्चिदानंद पांडे, सन्त कुमार गुप्ता एवं शिवचन्द चौहान ने मुख्य रूप से सहयोग दिया । इस कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षक शिवकुमार पांडेय एवं अभय चंद्र द्वारा संबोधन किया गया ।  तथा इस कार्यक्रम के अंत में डॉ. मंजर कमाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । इस मौके पर सोशल रूप से अर्चना सिंह , सुमन तिवारी , राकेश यादव , आलोक कुमार एवं बृजेश कुमार उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button