स्व. रामधारी सिंह यादव के 12वीं पुण्यतिथि पर 251 गरीब , असहाय, विकलांग लोगों को कंबल हुआ वितरण
स्व. रामधारी सिंह यादव के 12वीं पुण्यतिथि पर 251 गरीब , असहाय, विकलांग लोगों को कंबल हुआ वितरण
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर बिरनो – विकास खण्ड क्षेत्र के सरदरपुर ग्राम पंचायत में स्व रामधारी सिंह यादव के बारहवीं पुण्यतिथि पर आज सोमवार को 251 गरीब परिवार को कम्बल वितरण किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि जंगीपुर विधायक प्रतिनिधि रामब्रत यादव , विशिष्ट अतिथि रामप्रताप यादव (चेयरमैन) चिरैयाकोट मऊ ने स्व. रामधारी सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने स्व रामधारी सिंह यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए , कहा कि गरीबी की जीवन काल में रहते हुए , अपने बच्चों को शिक्षा दीक्षा देकर उच्च पदों पर पहुंचाते हुए , स्व. रामधारी सिंह यादव ने संस्कार भी दिया । जिसका आज जीता जागता उदाहरण यह कार्यक्रम है । अगर ऐसे ही अपने पुत्र और पुत्रियों को ध्यानार्थ किया जाता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब आने वाले भविष्य में वृद्धाश्रम बंद हो जाएगा ।क्योंकि यह सच है कि वृद्धाश्रम में जीवन के अंतिम पड़ाव को देख रहे , जिंदगियां अपने संतान को कितने दर्द को सह कर सींचने का कार्य करते हैं। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि रामप्रकाश यादव चैयरमेन ने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही सच्चा धर्म है । इस मौके पर उपस्थित लोगों में पूर्व मंत्री रमाशंकर राजभर, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र यादव मटरू , पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामनारायण यादव, कैलाश यादव ग्राम प्रधान , विजय नारायण चौहान, दुर्गविजय राजभर, रामनवल यादव, रामनिवास यादव, गोपाल यादव, रमेश यादव, शशिकांत यादव, राजू कुशवाहा, संतोष बेचारा, अवधेश यादव प्रधान, मुलायम यादव रहे। इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधान सुरेंद्र चौहान ने किया । इस कार्यक्रम के आयोजक अमरनाथ सिंह यादव और निवेदक श्रीराम सिंह यादव ने आए हुए , संभ्रांत लोगों के प्रति आभार प्रकट किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –