मरदह ब्लॉक परिसर में बन रहा सभागार , लगातार चढ़ रहा भ्रष्टाचार की भेंट







मरदह ब्लॉक परिसर में बन रहा सभागार , लगातार चढ़ रहा भ्रष्टाचार की भेंट
सुजीत कुमार सिंह
मरदह ब्लॉक परिसर में अधिकारियों व ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में लगातार घटिया किस्म के ईट का किया जा रहा प्रयोग
गाजीपुर – मरदह ब्लॉक परिसर में बन रहे , ब्लॉक सभागार भवन के निर्माण में लगातार घटिया क्वालिटी की ईंट लगाने के साथ सामग्री में भी खानापूरी की जा रही है । जबकि इस सभागार में घटिया किस्म के ईट को लेकर पहले भी जिले के उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई थी । उस शिकायत के दौरान ब्लॉक परिसर में चल रहे कार्यों को कुछ दिन के लिए रोक दिया गया था तथा संबंधित कर्मचारी सहित ब्लॉक प्रमुख को सही कार्य करने का निर्देश दिया गया था उसके बावजूद भी बन रहे , सभागार में घटिया किस्म की ईट का प्रयोग किया जा रहा है । क्षेत्रीय लोगों द्वारा ऐसे गुणवत्ता विहीन हो रहे , कार्य का विरोध करने के बाद भी मनमानी तरिके से निर्माण कार्य किया जा रहा है । जब इस मामले की जानकारी जेई आशीष खरवार से लिया गया तो उन्होंने मामले की जांच करते हुए , ईट बदलने का आश्वासन दिया । जबकि मरदह विकासखंड की ब्लॉक सभागार निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी होने के मामले आए , दिन सामने आते हैं । विभागीय अधिकारियों तक शिकायतें भी पहुंचती हैं , लेकिन जांच में खानापूरी व लेन – देन कर मामला रफा – दफा कर दिया जाता है। अब निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी की ईंट और सामग्री निर्माण कार्य चल रहा है। आरोप है कि ठेकेदार और विभागीय जेई की मिलीभगत से घटिया क्वालिटी की ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। जबकि मानक के अनुरूप मोरंग , सीमेंट , सरिया नहीं लगाई जा रही है । वहीं गुणवत्ता को ताख पर रख हो रहे , निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया । लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी करता रहा । इस मामले की जानकारी जब खंड विकास अधिकारी कौश्तिक मणि त्रिपाठी से लेने का प्रयास किया गया तो इनका फोन नहीं उठा ।




रिपोर्टर संवाददाता –




