7 से 14 अक्टूबर तक रहेगा शहर में रूट डायवर्जन

7 से 14 अक्टूबर तक रहेगा शहर में रूट डायवर्जन
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर। शहर में दशहरा पर्व के मद्देनजर होने वाली भीड़ भाड़ को देखते हुए , यातायात पुलिस ने व्यापक रूप से रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है । जो दुर्गा पूजा, दशहरा व मूर्ति विसर्जन को लेकर में 07 अक्टूबर की सुबह से 14 अक्टूबर की अर्धरात्रि तक डायवर्जन होना प्रस्तावित है , जिसके दृष्टिगत जनपद के सुगम यातायात व्यवस्था के संचालन डायवर्जन स्कीम लागू किया गया है । जिसके क्रम में महाराजगंज हाइवें से किसी प्रकार के भारी वाहन शहर की तरफ नहीं आयेगे , वह हाइवे से जंगीपुर के तरफ चले जायेंगे । चौकिया बाजार से किसी प्रकार के भारी वाहन शहर की तरफ नहीं आयेगे , हाइवे के तरफ डायवर्जन किया जायेंगा । वहीं अरशदपुर मोड जंगीपुर से किसी प्रकार के भारी वाहन शहर की तरफ नहीं आयेगे । मुहम्मदाबाद से आने वाले भारी वाहन अटवा मोड़ से शहर की तरफ नहीं आयेगे , उन्हें कासिमाबाद की तरफ मोड़ दिया जायेगा । तत्पश्चात भावरकोल से आने वाले भारी वाहन को बैजलपुर पेट्रोल पम्प तिराहे से कासिमाबाद की तरफ मोड़ दिया जायेगा । जबकि बलिया से आने वाले भारी वाहन मुहम्मदाबाद के तरफ नहीं आयेगे , पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे अण्डरपास से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर मोड़ दिये जायेगें । कासिमाबाद व लावा मोड़ से आने वाले भारी वाहन शहर की तरफ नही आयेंगे , लावा मोड़ से नसीरपुर मोड़ की तरफ मोड़ दियें जायेगें । जो करण्ड़ा से आने वाले भारी वाहन पी० जी० कालेज से शहर की तरफ नहीं आयेगें , पुलिस लाइन होते हुए , हेतिमपुर मोड़ से हाइवे पर चले जायेगें । यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि रूट डायवर्जन 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस दौरान कोई भी रूट डायवर्जन का उल्लंघन करते हुए , पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ।
रिपोर्टर संवाददाता –