अपना ग़ाज़ीपुर

चारों भाइयों का मिलन देख भावविभोर हुए दर्शक

चारों भाइयों का मिलन देख भावविभोर हुए दर्शक

राम ने लिया माता जानकी का अग्निपरीक्षा

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर  मरदह। स्थानीय गांव के अति प्राचीन रामलीला कमेटी मरदह कुटी के तत्वावधान में चल रही , रामलीला के दौरान भगवान मर्याद पुरुषोत्तम श्रीरामचन्द्र के द्वारा लंका  पर विजय प्राप्त कर माता सीता को मुक्त कराया, साथ ही साथ माता जानकी की अग्निपरीक्षा लेते हुए , माता पिता   की आज्ञा का पालन करते हुए , 14 वर्ष तक‌ वनवास काटकर अयोध्या लौटने पर बिती रविवार रात्रि में रामलीला कमेटी कलाकारों द्वारा भरत मिलाप लीला का मंचन किया गया। जिसमें प्रभु राम रावण का वध करके विभीषण को लंका का राजा बना कर ऋषि मुनियों का दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त कर पुष्पक विमान पर सवार होकर अयोध्या के लिए प्रस्थान करते है। भरत को प्रभु श्रीराम के अयोध्या आने की सूचना मिलते ही अयोध्या वासी संग श्रीराम के आने की प्रतीक्षा करने लगते है । और पूरे अयोध्या को भव्य रूप से सजावट किया जाता है।प्रभु श्रीराम पुष्पक विमान से   पहुंचते ही पूरे अयोध्यावासी श्रीराम के स्वागत में पलके बिछाए दौड़ जाते है , प्रभु श्रीराम का चारों भाइयों संग  मिलन का मनमोहक दृश्य देख लोग भाव विभोर हो गए। श्रीराम , लक्ष्मण , सीता , हनुमान , जामवंत अपने माताओं ऋषि मुनियों सहित अयोध्या वासियों का अभिनंदन करते   ही पूरा वातावरण जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा । इस  कुटी के महंथ राजनरायन दास व‌ राजेश्वर दास ने मंत्रोच्चारण व मंगला आरती के उद्बोधन के साथ भगवान श्रीराम को राज्यगद्दी पर विराजमान किया । इस दौरान सैकड़ों लोगों    ने भगवान की आरती कर आर्शीवाद प्राप्त किया।साथ ही साथ इस उपलक्ष्य में रामलीला कमेटी के कलाकारों द्वारा सामाजिक नाटक “घर का बंटवारा नामक ड्रामें की प्रस्तुति की गई ।जिसकों दर्शकों ने खूब सराहा। इसके पूर्व‌ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय समाज पार्टी की महिला मोर्चा पूर्वांचल की अध्यक्ष ( पूर्व प्रधान ) उमरावती सिंह ने उद्घाटन फीता काट किया, तथा विशिष्ट अतिथि मरदह ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संगठन राधेश्याम सिंह यादव ने नारियल फोड़कर उद्धाटन किया। इस मौके पर प्रेमनारायण सिंह, लल्लन   सिंह, लालपरीखा सिंह, दामोदर वर्मा, वीरेन्द्र कुशवाहा, सुनील वर्मा, रामविजय यादव, अनील यादव, वकील राम, सुदर्शन यादव, कमलेश यादव, सुशील पटवा, वीरेन्द्र यादव, राजेंद्र गुप्ता, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। अंत में कमेटी के अध्यक्ष‌ व‌ वरिष्ठ पत्रकार राहुल सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button