अपना ग़ाज़ीपुर

बकुची मऊ के वीर बहादुर यादव के घुड़सवार साधु यादव बने प्रथम विजेता

 

भीखा साहब चेतक प्रतियोगिता में 20 घुडसवारों ने लिया प्रतिभाग-

बकुची मऊ के वीर बहादुर यादव के घुड़सवार साधु यादव बने प्रथम विजेता

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर जखनिया : क्षेत्र के श्री महंथ रामबरन दास इंटर कॉलेज भुडकुडा के प्रांगण में भीखा साहब चेतक प्रतियोगिता का आयोजन 20 घुडसवारों के बीच किया  गया। क्षेत्र के अलावा अन्य प्रांतों के घुडसवारों के बीच रोमांचक मुकाबला रहा। जिसमें प्रथम स्थान बकुची मऊ    के वीर बहादुर यादव के घुड़सवार साधु यादव ने प्रथम   स्थान पाकर एलईडी टीवी पुरस्कार मिला। व दूसरे स्थान  पर चितबड़ागांव के आशीष सिंह लेखपाल का घोड़ा सवार अंकित को कूलर तथा तीसरे स्थान पर दया रामपाल के घुडसवार चमेली को साइकिल पुरस्कार वितरित किया   गया। वही पटना के घुड़सवार शंभू यादव व हीरालाल   यादव घुड़सवार में काफी आक्रोश देखने को मिला। 5000 पब्लिक के बीच यह समझना मुश्किल हो गया कि आखिर जो सबसे आगे चेतक थे उन्हें बाहर कर दिया गया और   पीछे के घुड़सवारों को इनाम वितरित कर दिया गया।हालांकि चेतक प्रतियोगिता में क्या नियम होते हैं यह जनता को  समझ में नहीं आया और किस तरह से जीते हुए घुड़सवार हार गए। यही सोचते हुए जनता वापस अपने गंतव्य स्थान चली गई। हालांकि जनता में भी काफी आक्रोश दिखा। इस भीखा साहेब विशाल चेतक प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सदरी बाबा गैस एजेंसी के संचालक सर्वानंद गिरी ने पुरस्कार दिया। पुरस्कार पाकर विजेताओं के चेहरे खिल  गए। जिसे संबोधित करते हुए सर्वानंद गिरि ने कहा कि चेतक प्रतियोगिता में तमाम प्रकार के रहस्य होते हैं। जिसे जानना जरूरी है बताया कि पूर्व में इन्हीं अस्तबल घोड़ों की संख्या को आधार मानकर राजाओं की शक्ति का आकलन भी किया जाता था।आज के समय में मोटर गाड़ी के अलावा मोटर्स के क्षेत्रों मे भी अस्तबल जैसे हार्स पावर के रूप में आंका जाता है। जिनकी जितने हार्ष पावर शक्ति अधिक होती है उन्हें उतना ही शक्तिशाली माना जाता है। जो हजारों वर्ष पुरानी परंपरा चली आ रही है। ऐसे आयोजकों से क्षेत्र का गौरव बढ़ जाता है । इस प्रतियोगिता के निर्णायक सुधीर सिंह गहमरी रहे।मौके पर तहसीलदार रामजी, कोतवाल राजू दिवाकर, मनोज गिरी, अभय सिंह जौहरपुर, हरिश्चंद्र यादव , सुभग्गा यादव, मदन कुमार , हवलदार यादव, अरविंद यादव , पौहारी , रमेश यादव ,सहित काफी संख्या में लोग रहे। इस कार्यक्रम का संचालन कैलाश व संतोष ने किया। तथा इस कार्यक्रम के आयोजक चंद्रदेव यादव व राजेश यादव ,आनंद सिंह ने आगंतुकों का अंगवस्त्रम से आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button