अपना ग़ाज़ीपुर

दिवंगत शिक्षामित्र स्व० सुभाष चन्द्र यादव के तेरहवीं कार्यक्रम पर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ संपन्न

 

 

दिवंगत शिक्षामित्र स्व० सुभाष चन्द्र यादव के तेरहवीं कार्यक्रम पर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ संपन्न

क्षेत्र के लोगो ने परिवार के इस निर्णय की सराहना किया

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – प्राथमिक विद्यालय कन्हईपुर, शिक्षा क्षेत्र-     सैदपुर गाजीपुर के दिवंगत शिक्षामित्र स्व० सुभाष चन्द्र यादव के तेरहवीं कार्यक्रम पर प्राथमिक विद्यालय के    प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।   जिसमें विभाग  के मुखिया हेमन्त राव जिला बेसिक     शिक्षा अधिकारी गाजीपुर के गरिमामय उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय के छात्र- छात्राओ के बेहतर शिक्षण     हेतु दिवंगत शिक्षामित्र के पिता निरंजन यादव ( सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ) एवं छोटे भाई चन्द्रशेखर यादव ( सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय सैदपुर द्वितीय ) द्वारा विद्यालय मे स्मार्ट टीवी के साथ स्मार्ट कक्ष की स्थापना     एवं बच्चो को बैठने के लिए डेक्स बेन्च आदि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवनीश   कुमार एवं वहां के शिक्षकों को सौंपा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिवंगत शिक्षा मित्र के चित्र पर पुष्प अर्पित   कर स्मार्ट क्लास एवं स्मार्ट टीवी  का लोकार्पण करते हुए , कहा कि इस तरह के अवसर पर विद्यालय को टी एल एम   के साथ संसाधन उपलब्ध  कराकर परिवार ने एक नई दिशा प्रदान किया है । इस विद्यालय को संसाधनों से संतृप्त कर कही न कही दिवंगत आत्मा को संतृप्त किया गया है। अब विद्यालय में दीक्षा    एप, रीड अलांग एप जैसे एप के माध्यम  से बच्चों को   बेहतर शिक्षा देने में शिक्षकों को सहयोग मिलेगा। उन्होंने विद्यालय के 19 पैरामीटर पर चर्चा करते  हुए , ग्राम प्रधान एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक को अवशेष कार्यों को भी पूरा कराने के लिए कहा । उक्त कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सैदपुर आलोक कुमार, जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सुरेन्द्र कुमार सिंह यादव , मंत्री इसरार अहमद सिद्दीकी , जिलाध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ राधेश्याम सिंह यादव , जिला महामंत्री अजय कुमार एवं संगठन के मण्डल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह, ब्लाक अध्यक्ष सैदपुर कमलेश यादव , ब्लाक मंत्री दिलीप कुमार , धनंजय यादव , मोहन यादव, यमुना सिंह, कमलेश यादव , तमाम शिक्षक गण, अभिभावक गण के साथ संभ्रांत नागरिक भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button