MKD पब्लिक स्कूल बौरी में विज्ञान प्रदर्शनी एवं फन एंड फ्लेवर्स फेस्टिवल का हुआ भव्य आयोजन







MKD पब्लिक स्कूल बौरी में विज्ञान प्रदर्शनी एवं फन एंड फ्लेवर्स फेस्टिवल का हुआ भव्य आयोजन
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र के MKD पब्लिक स्कूल बौरी में आज दिन बृहस्पतिवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं फन एंड फ्लेवर्स फेस्टिवल का आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह (प्रबंधक) एवं विशिष्ट अतिथि अमरजीत सिंह (प्रबंधक) द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । विद्यालय में आज विज्ञान प्रदर्शनी एवं फन एंड फ्लेवर्स फेस्टिवल का भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया । विज्ञान प्रदर्शनी में सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । जबकि छात्रों द्वारा तैयार किए गए , मॉडल उनके रचनात्मक सोच , वैज्ञानिक दृष्टिकोण और कड़ी मेहनत को दर्शा रहे थे । इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया । जिसे आगंतुकों एवं निर्णायकों ने खूब सराहा । तत्पश्चात विज्ञान प्रदर्शनी का मूल्यांकन करते हुए , प्रतिष्ठित निर्णायकों में मुख्य अतिथि *अजय सिंह (परमानंद मनोरमा डिग्री कॉलेज , इब्राहिमपुर) एवं अमरदीप सिंह (के.यू.एन. पब्लिक स्कूल)* द्वारा किया गया । निर्णायकों ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत वैज्ञानिक मॉडलों , नवाचार , आत्मविश्वास और विषय की समझ की भूरि – भूरि प्रशंसा की तथा बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए , उन्हें भविष्य में और बेहतर करने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधन, शिक्षकगण, निर्णायक मंडल एवं छात्र–छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही , जिससे कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं यादगार बन गया । इस कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के *निदेशक विनोद यादव , शैक्षणिक निदेशक नितीश शर्मा एवं प्रधानाचार्य जे. पी. यादव* द्वारा मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षकगण अजमल , सिद्धार्थ सिंह , उदय , बृजेश , उमेश , गोविंद , अंकिता , श्वेता , संगीता , गरिमा , पूनम एवं कुर्रतुलऐन सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे , जिनके मार्गदर्शन से यह कार्यक्रम सफल हो सका । इसके साथ ही *फन एंड फ्लेवर्स फेस्टिवल* ने कार्यक्रम में विशेष आकर्षण जोड़ा । विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए *विभिन्न फूड स्टॉल्स पर स्वादिष्ट एवं स्वच्छ व्यंजनों की प्रस्तुति की गई ।* इस फेस्टिवल में सभी ने भरपूर आनंद लिया और विद्यालय परिसर उत्सव के रंग में रंगा नजर आया । जबकि विद्यालय में यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा , जिसने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच , सृजनात्मकता , टीम वर्क और उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित किया । *विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।




रिपोर्टर संवाददाता –




