अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर। भांवरकोल थाना पुलिस को सफलता हासिल हुई है। पुलिस टीम ने वीरपुर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थी कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि गाजीपुर की तरफ से एक ट्रक जिसके बाडी पर UP54AT5665 लाल रंग से पिछले बम्फर पर लिखा है। जो अवैध शराब लादकर बिहार जाने वाला है। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर रात्रि गस्त में मामूर दरोगा राजकुमार यादव व दरोगा दयाशंकर सिंह अपने टीम के साथ व चीता मोबाईल कर्मचारीगण कांस्टेबल राजू कुमार व कांस्टेबल पवन कुमार सिंह को भारत पेट्रोलियम अजईपुर पर तलब कर चेकिंग कर रहे थे कि दौराने चेकिंग मुखबिर खास ने एक ट्रक को इशारा कर हट बढ़ गया। जिसको रोकवाकर चेक किया गया तो ट्रक से 100 पेटी 8PM अंग्रेजी शराब कुल (4800टेट्रा पैक) कीमत लगभग 6,00,000 रुपये का बरामद हुआ। जिस पर लिखे नम्बर को ई चालान एप्प से चेक किया गया तो उक्त नम्बर फर्जी पाया गया। मौके से बरामदशुदा वाहन व शराब को कब्जे में लिया गया एवं मौके से दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को समय करीब 01.45 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण राजेश कुमार राय (23 वर्ष) पुत्र सीताराम निवासी भातुचकिया थाना बड़हरा जनपद आरा भोजपुर बिहार व छोटक कुमार उर्फ टुकुड़ू (27 वर्ष) पुत्र पुत्तुल महतो निवासी बबुरा थाना बड़हरा जनपद आरा भोजपुर बिहार है । इनको गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी थाना भाँवरकोल, आबकारी निरीक्षक एश्वर्या गंगावार क्षेत्र 3 मुहम्मदाबाद, उप निरीक्षक दयाशंकर सिंह भांवरकोल, उप निरीक्षक राजकुमार यादव भांवरकोल, हेड कांस्टेबल रुकेश कुमार आबकारी क्षेत्र 3 मुहम्मदाबाद, कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार थाना भांवरकोल, कांस्टेबल गौरव राय थाना भांवरकोल, कांस्टेबल चालक कमलेश थाना भांवरकोल, कांस्टेबल हरीश रावत भांवरकोल आदि शामिल थे ।
रिपोर्टर संवाददाता –