आत्मप्रकाश आदर्श महाविद्याल अरसदपुर जंगीपुर में 76वां गणतंत्र दिवस पर भव्य आयोजन हुआ

आत्मप्रकाश आदर्श महाविद्याल अरसदपुर जंगीपुर में 76वां गणतंत्र दिवस पर भव्य आयोजन हुआ
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – आत्मप्रकाश आदर्श महाविद्याल अरसदपुर जंगीपुर में आज दिन रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में गाजीपुर पीजी कालेज के प्रोफेसर डॉ. डी. आर. सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण किया । इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र गीत के साथ किया गया और समापन राष्ट्र गान के बाद हुआ । जबकि इस कार्यक्रम में लगभग 35 सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए , जिनकी तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा का पूरा विद्यालय परिसर गूंजता रहा । इस कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं के द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से भेष भूषा में नाटक व नृत्य प्रस्तुत किया । इस दौरान राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजराती, बिहार, झारखंड, आसाम, पंजाब, बंगाल के चर्चित प्रस्तुत कार्यक्रम को देखकर मौजूद लोगों ने खूब सराहा । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर डी.आर. सिंह और विशिष्ट अतिथि एमएलसी प्रतिनिधि चतुर्भुज सिंह सहित महाविद्यालय के प्रबंधक हरिनारायण सिंह यादव व प्रबंध निदेशक सत्य प्रकाश यादव ने शील्ड देकर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. डी. आर सिंह ने संबोधित करते हुए , कहा कि महाविद्यालय के द्वारा गणतंत्र दिवस पर या भव्य कार्यक्रम सराहनी है , आज जिस प्रकार छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए टीचर्स की व्यवस्था के करके विद्यालय के प्रबंधक और प्रबंध निदेशक निर्देशन में एक सफल आयोजन किया है , यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। हमें आशा नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि यह विद्यालय जनपद में एक बड़ा स्थान प्राप्त करने में सफलता प्राप्त करने के गति पर अग्रसर है । इस महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक सत्य प्रकाशयादव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मौजूद मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि छात्र और छात्राओं के साथ ही मौजूद अभिभावकों का भी आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि आज देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है , विद्यालय परिवार इस भव्य कार्यक्रम के लिए छात्र-छात्राओं और कार्यक्रम की तैयारी में कड़ी मेहनत करके एक सुंदर और सफल कार्यक्रम कराने के सहयोगी अध्यापक गण का सदैव आभारी हूं । इस विद्यालय के प्रबंधक हरिनारायण सिंह यादव और प्रबंध निदेशक सत्य प्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और कार्यक्रम में मौजूद छात्र नेता दिनेश यादव सहित अन्य को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । इउ कार्यक्रम में (छात्र नेता) दिनेश यादव , (छात्र नेता) अमरजीत यादव , (छात्र नेता) मुलायम यादव , कवि और वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार “मधुरेश”, डॉ. सत्येंद्र यादव, डॉ. संतोष यादव, डॉ. मोती यादव, सरिता दुबे , नेहा श्रीवास्तव, वेद लाइब्रेरी के मैनेजिंग डायरेक्टर केशव यादव , मनीष यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –