उत्तर प्रदेश

एस.पी.एस. इंग्लिश स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व मेहंदी,चेस, आर्ट, लेखन प्रतियोगिता धूमधाम से मनाई गईं

एस.पी.एस. इंग्लिश स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व मेहंदी,चेस, आर्ट, लेखन प्रतियोगिता धूमधाम से मनाई गईं

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – एस. पी. एस. इंग्लिश स्कूल में श्री कृष्ण  जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।    जबकि नन्हे बच्चे कृष्ण व राधा की पोशाकें पहन कर    स्कूल पहुंचे । इस मौके पर बच्चों ने श्रीकृष्ण व राधा की लीला प्रस्तुत करते हुए , नर्सरी से यू.के.जी. कक्षा के बच्चों   ने सुंदर – सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए । इस दौरान स्कूल को पूरी तरह सजाकर कृष्णमयी रुप दिया गया था । जो बच्चों ने दही हांडी का भी सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किये । जिसमे चेरमैन डॉ. अनिल चौहान ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी हमारे बच्चो में एक उत्साह  है , जिसे देख बहुत आनंद आता है । और हमें भी अपना बचपन याद आता है। बच्चे भगवान का रूप होते है , जिसमें हम श्री कृष्ण को देख रहे , श्री राधा रानी की झलक को देख पा रहे है । और फिर प्रिंसिपल अमित वर्मा ने बच्चों को श्री कृष्ण की लीलाओं से अवगत करवाया और बताया कि ऐसे उत्सव न केवल बच्चों में नई ऊर्जा व स्फूर्ति प्रदान करते हैं , बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति   व सभ्याचार से जोड़कर भी रखते हैं। इस लिए बच्चों को हमारे सनातन धर्म में होने वाले सभी त्योहारों को बताने के लिए गतिविधियाँ ही एक मात्र साधन  है । जिससे बच्चों को त्योहारों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके । इस स्कूल प्रांगड़ में कक्षा 6 से 12 वी के बच्चियों में मेहंदी प्रतियोगिता कक्षा 1 और 2 के बच्चों में कला प्रतियोगिता, कक्षा 6 से 12 वी के बच्चों द्वारा चेस प्रतियोगिता और कक्षा 3 से 5 वी के बच्चों द्वारा लेखन प्रतियोगिता भी सम्पन करायी गई । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एक्टिविटी इंचार्ज पूजा वर्मा, रिंकी सिंह , मोनिका, आराधना , रागिनी सिंह , चंदा , सुनीता, मनीषा, कविता, ममता, पूजा गुप्ता, सूची, दीपिका, रिया, स्वाति, मधु, राधेश्याम, श्यामलाल, रोशन, यशवंत, ललित, सुजीत आदि ने अपना योगदान दिया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button