चौबीस घंटों के अंदर सामने आई दूसरी दहला देने वाली घटना, सैदपुर के एक मुहल्ले में नाबालिग बेटी संग 1 माह से दुष्कर्म कर रहा था पिता
चौबीस घंटों के अंदर सामने आई दूसरी दहला देने वाली घटना, सैदपुर के एक मुहल्ले में नाबालिग बेटी संग 1 माह से दुष्कर्म कर रहा था पिता
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर सैदपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से रिश्तों को तार -तार कर देने वाली खबर आने के साथ ही सैदपुर नगर से भी ऐसी ही एक दहला देने वाली घटना सामने आई है । जिसमें पिता ने अपनी ही सगी बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा । आखिरकार बेटी से पिता की हरकत बर्दाश्त नहीं हुई , तो सौतेली मां के कहने पर उसने पुलिस का सहारा लिया । यह मामला नगर स्थित एक मुहल्ले का है । जहां मुहल्ला निवासिनी 14 साल की बेटी की सगी मां पहले ही मर चुकी है। मां की मौत के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी की । आरोपी खुद गाजीपुर में रहता था और उसकी दूसरी पत्नी उसके पुत्र व पुत्री के साथ सैदपुर नगर के एक मुहल्ले में रहती है । इस बीच आरोपी पिता भी यहीं पर परिवार के साथ रहने लगा । थाने पहुंची किशोरी ने बताया कि उसके पिता ने एक माह पूर्व धमकाते हुए , उसके साथ दुष्कर्म किया । इसके बाद कई बार दुष्कर्म किया । आखिरकार सौतेली मां के द्वारा साहस देने पर मैं थाने पहुंची । थाने पहुंचकर किशोरी ने महिला पुलिसकर्मियों को पूरी बात बताई तो सुनकर वो भी दहल गए । इसके बाद वो फौरन उसके घर पहुंचे और कलयुगी पिता को दबोच लिया और गिरफ्तार कर उसे लेकर थाने आए । इसके बाद आवश्यक कार्यवाही करके उसे जेल भेज दिया गया । वहीं किशोरी की शिकायत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए , जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम भी आई और उसके घर से सुबूत जुटाया । इस घटना की जानकारी होने के बाद नगरवासियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्टर संवाददाता –