जनता के सामने समाजवादी पार्टी का चाल , चरित्र , और चेहरा जनता ने किया बेनकाब – दानिश आजाद अंसारी (राज्य मंत्री )

जनता के सामने समाजवादी पार्टी का चाल , चरित्र , और चेहरा जनता ने किया बेनकाब – दानिश आजाद अंसारी (राज्य मंत्री)
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह विकासखंड के फेफरा गांव में स्थित शांभवी शिक्षण संस्थान कि प्रांगण ने आज दिन रविवार को प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी में फेफरा गांव में करोड़ों की लागत से बनी सड़कों का लोकार्पण करते हुए, कंबल वितरण किया । इस अवसर पर विद्यालय कि छात्राओ द्वारा स्वागत गीत व मंचन कला के माध्यम से मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी का स्वागत अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए , कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर लाकर जनता के बीच में हम समर्पित कर रहे हैं । करोड़ों की लागत से बनी सड़के जनता के लिए समर्पित है । वही मीडिया से बात करते हुए , उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए , कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग जो हताशा वाली बात कर रहे हैं , उनकी कुंठी मानसिकता को दर्शाता है । अगर जनता ने भाजपा को जनादेश दिया है , तो सपा के लोगों को स्वीकार करना चाहिए । वही जनता ने सपा को अब पूरी तरह से नकार दिया है । जबकि सपा अब समाप्तवादी पार्टी बनकर रह गई । वही भाजपा पर जनता को पूरा भरोसा है । लोकतंत्र का सपा के लोगों ने उपहास किया है , जनता को सपा के नेता गुमराह करने का कार्य किया । वह अपनी राजनीति का रोटी सेक रहे हैं । जनता के सामने समाजवादी पार्टी का चाल , चरित्र , और चेहरा जनता ने बेनकाब किया है । जिसका जिता जागता उदाहरण मिल्कीपुर उपचुनाव आगामी विधानसभा 2027 के चुनाव की जीत का संदेश है । इस अवसर पर कुंवर रमेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह , वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र नाथ पांडेय, प्रवीण सिंह , रामसुधार यादव, मनोज गुप्ता ब्लॉक प्रमुख , जयलाल राजभर, धनंजय चौबे , चंद्रभान सिंह , राकेश यादव, पुनपुन खरवार , संतोष सिंह आदि लोग उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजनाथ सिंह व संचालन विनोद पटेल ने किया । इस कार्यक्रम के अंत मे संयोजक (पूर्व प्रधान) उदयभान सिंह ने आये हुए , सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –