डीएम ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण, दिया निर्देश
डीएम ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण, दिया निर्देश
सुजीत कुमार सिंह
गाज़ीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर, सचिवालय, नजारत व अभिलेख कक्ष का औचक निरीक्षण किया । इस निरीक्षण के दौरान उन्होने पृथक – पृथक समस्त पटलो, फाईलो का रख – रखाव, साफ – सफाई, प्रेरणा कैटींन, लाईट की व्यवस्था, इनवर्टर एवं जनरेटर की व्यवस्था के साथ उपस्थिति रजिस्टर, स्वच्छ पेयजल, शौचालय की व्यवस्था को देखा । उन्होने सचिवालय का उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया तथा रखे फाईलो एवं कार्यालय की साफ – सफाई का निर्देश दिया । उन्होने निर्देशित किया कि किसी भी पटल पर प्राप्त फाईलो का निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण किया जाए । जिससे किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी व दिक्कतो का सामना न करना पडे । उसके उपरान्त कलेक्टेट परिसर में बनाये गये , रिकार्ड रूम पहुचकर वहा रखे गये प्रपत्रो की जॉच की तथा अभिलेखो को सुसज्जित ढंग से रखने का निर्देश दिया ताकि किसी भी फाईलो को ढूढने मे आसानी रहे ।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0 रा0 दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, उपजिलाधिकारी चन्द्रशेखर यादव, उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी, उपजिलाधिकारी सालिक राम, उपजिलाधिकारी लोकेश एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर संवाददाता –