उत्तर प्रदेश

ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के जवान की तबियत खराब होने के कारण हुआ निधन

ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के जवान की तबियत खराब    होने के कारण हुआ निधन

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

अजीम अली उर्फ जोखू का पार्थिव शरीर पहुंचा फत्तेपुर     पैतृक गांव

गाज़ीपुर – बिरनो थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान अजीम अली उर्फ जोखू का दिल्ली          के वंकटेश्वर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बीते शनिवार को     निधन हो गया । जवान का शव आज पैतृक गांव ससम्मान      के साथ और भारत माता की जय जयघोष के साथ लाया      गया । इस मौके पर युवाओं ने एन एच 31 मिर्जापुर टोल   प्लाजा से जवान के सम्मान में तिरंगा यात्रा के साथ बिरनो, दिदोहर, कहोतरी होते हुए , उनके पैतृक गांव फत्तेपुर पहुंचें । रास्ते में जवान के पार्थिव पर पुर्व सैनिक मेवा यादव, वर्तमान सैनिक लालजी यादव, सुभाष यादव , नकुल यादव, प्रमोद   यादव , पारस यादव, चंद्रबली यादव और बीरेंद्र यादव ने पुष्प अर्पित कर नमन किया । जवान अजीम उर्फ जोखू 1991 में सीआरपीएफ 95 बटालियन में ASI पद पर कार्यरत थे । वर्तमान में वह जम्मू में तैनात रहे , जो बीते लगभग दस दिन     से गम्भीर बीमारी से पीड़ित थे । और दिल्ली में स्थित वंकटेश्वर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया । जवान के तीन  पुत्र और दो पुत्री भी है । उन्होने अपनी शिक्षा दीक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय से लेकर इंटर कॉलेज से ग्रहण किया था । शव घर पहुंचते ही जवान की पत्नि साईमा बानो सहित पुत्र शाहिद व सद्दाम, इनामुलहक और पुत्रियों सबिना बानो व साजिदा बानो सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था । जवान की पत्नि ने विलाप में जब कहा कि मैं भी आपके      साथ चलूंगी , तो वही बेटी सजिदा बानो ने अब्बू उठिए अब्बू उठिए कहकर बेहोश हो गई । जिसके बाद लोगों की आंखे     नम हो गई । जवान के पार्थिव शरीर को शेरेमुनीयल गार्ड के द्वारा सलामी भी दिया गया । और पार्थिव शरीर को गांव के बगल में कब्रिस्तान में दफनाया गया । इस मौके पर 95 बटालियन सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक वाराणसी के अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि जवान के परिजन को राजकीय सम्मान के तहत कर्मिक सहायता राशि प्रदान की     गई है । और अन्य जो भी सुविधा होगी , वह शासन के द्वारा और विभाग के द्वारा निर्गत की जाएगी । इस मौके पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एस एन राय , बिरनो थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा , ग्राम प्रधान सिंधु देवी, वीरेंद्र यादव, सुभाष पहलवान , चंचल पहलवान, रामनिवास कवि, मटरू यादव , भोला पासवान , राजेंद्र यादव राम दरस यादव सहित क्षेत्र        के जनप्रतिनिधि और सम्मानित सदस्य मौजूद रहे ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button