तांती ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पप्पू यादव के नेतृत्व में गरीब, असहाय, विक्लांग सहित विधवा 251 लोगों को किया गया कंबल वितरण

रिपोर्टर संवाददाता – औरत
गरीब, असहाय, विक्लांग सहित विधवा 251 लोगों को कंबल वितरण किया गया
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – बिरनो ब्लांक क्षेत्र के तांती ग्राम सभा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम प्रधान के नेतृत्व में 251 लोगों को जिसमें गरीब , असहाय, दिब्याग व जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान आए हुए , लगभग 500 लोगों को जलपान भी कराया गया । इस अवसर पर सपा नेता अनील यादव ने कंबल वितरित करते हुए , कहा कि यह एक नेक कार्य है । जो गरिबों की मदद करता है । तत्पश्चात जहुराबाद ( विधानसभा ) के सपा नेता महेन्द्र चौहान ने कहा कि एक हमारे क्षेत्र का युवा नेता प्रधान प्रतिनिधि पप्पू यादव के द्वारा यह कम्बल वितरण का आयोजन बहुत ही सराहनीय है । जो तांती गांव की महान जनता का आशीर्वाद सदा इस नेक दिल नौजवान को मिलता रहे । जिससे यह युवा नेता गरीबों की सेवा में हमेशा खड़ा रहेगा । इस कार्यक्रम के दौरान बहुजन समाज पार्टी के (पूर्व जिलाध्यक्ष) सुभाष राम ने कहां कि वास्तव में जिसको कंबल की आवश्यकता है , ऐसे जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया है । जबकि ऐसे ही प्रत्येक समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों को गरीबो को मदद करना चाहिए । इस कड़ाके की ठंड में गरीब लोगों को कंबल वितरण करने वाले प्रधान प्रतिनिधि की भूरी – भूरी प्रशंसा करता हूं और आगे भी उम्मीद करता हूं कि ऐसे नेक कार्य करते रहेंगे । जिससे जनमानस में इनका एक अच्छा संदेश जाएगा । इस कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि अपने अपने ग्राम पंचायत में असहाय, विधवा, दिव्यांग और गरीब तबके के लोगों को कंबल वितरण के साथ सुख – दुख में भी भाग लेना चाहिए । जबकि सर्दी के इस मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना सभी ग्राम प्रधानों कर्तव्य है । समाज के हर व्यक्ति को ऐसे कार्यों में सहयोग देना चाहिए । इस कार्यक्रम के दौरान (ग्राम प्रधान) सुमन यादव ने कहा कि गांव के विकास के साथ – साथ जरूरतमंद , असहाय, मजदूर, दिव्यांग- विधवा व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण करने का हमेशा जारी रहेगा , तथा गरिबों का सेवा भाव करना हमारा परम कर्तव्य है । इस गांव के सभी सम्मानित नागरिकों को कभी नहीं भूल सकती हूं । इस कार्यक्रम के अंत में राहुल यादव उर्फ पप्पू यादव (प्रधान प्रतिनिधि) ने कहा कि गांव में जनसमस्याओं को सुनना हमारी पहली प्राथमिकता है । साथ ही गरीब तबके लोगों को सहयोग करना हमारा कर्तव्य है । इस मौके पर लोकगीत गायक शिवमुनि यादव, (प्रधानाचार्य) रामविलास यादव, ( पूर्व प्रधान ) रामनवमी राम, रामकृत साधू, रंगीला यादव , उपेन्द्र यादव, (प्रधानाचार्य) प्रदीप कुमार, राम दुलारे यादव, सुनील राम, शशी कुमार, दीपांशु यादव, दीपक यादव, शम्भू राम (सेवानिवृत्त शिक्षक) मौजूद रहे । इस कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन युवा सपा नेता राकेश यादव ने करते हुए किया ।
उ
रिपोर्टर संवाददाता – सुजीत कुमार सिंह