उत्तर प्रदेश

दहेज हत्या से सम्बन्धित मुकदमें में चार दोषियों को मिली  जेल व अर्थदण्ड की सजा

दहेज हत्या से सम्बन्धित मुकदमें में चार दोषियों को मिली     जेल व अर्थदण्ड की सजा

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर। पुलिस मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा की       गयी प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप थाना करण्डा पर वर्ष 2019 के  दर्ज दहेज उत्पीड़न सहित धारा 498 ए, 304बी , भादवि के मुकदमें के दो अभियुक्ताओं सहित चार अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा दोषी करार देते हुए , अर्थ दण्ड व कारावास की सजा दी गयी है । जिसमें आज दिन बुधवार को न्यायालय ने सभी चार अभियुक्त/अभियुक्ताओं श्याम सुन्दर यादव पुत्र स्व. रामअधार यादव, शाल्ता देवी पत्नी स्व. रामअधार यादव, शिम्पी देवी   पत्नी रविकान्त यादव व रविकानत यादव पुत्र स्व.रामअधार यादव निवासीगण बलवन्तपुर धरम्मरपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर के विरुद्ध फैसला सुनाया । इसमें अभियुक्त श्यामसुन्दर यादव को धारा 304 बी भादवि के अपराध में 10 वर्ष के सश्रम कारावास से दण्डित किया गया । इसी प्रकार अभियुक्त/अभियुक्तागण शाल्ता देवी रविकान्त यादव एवं शिम्पी देवी     को धारा 304 भादवि में प्रत्येक को सात सात वर्ष के सश्रम कारावास से दण्डित किया गया । वहीं अभियुक्त/ अभियुक्तागण श्यामसुन्दर यादव शाल्ता देवी,रविकान्त यादव एवं शिम्पी देवी को धारा 498 ए भादवि के अपराध में दो – दो वर्ष के सश्रम कारावा तथा तीन – तीन हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । अर्थदण्ड अदा न करने पर सभी अभियुक्त/अभियुक्तागण को तीन – तीन माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किया गया । इसी क्रम में अभियुक्त/अभियुक्तागण श्यामसुन्दर यादव, शाल्ता देवी , रविकान्त यादव एवं शिम्पी   देवी प्रत्येक को धारा ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अपराध  में पांच-पांच वर्ष के सश्रम कारावास तथा 15000-15000 रुपये के कारावास से दण्डित किया गया । अर्थदण्ड अदा न करने पर सभी अभियुक्त/अभियुक्तागण को 06 माह का अतिरिक्त कारावास से दण्डित किया गया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button