पुलिस अधिक्षक कार्यालय के सामने पति – पत्नी में हुआ झगड़ा । विडियो वायरल
पुलिस अधिक्षक कार्यालय के सामने पति – पत्नी में हुआ झगड़ा । विडियो वायरल
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – कचहरी रोड पर एसपी आफिस के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला । यहां पति पत्नी ने सड़क पर जमकर झगड़ा किया ।जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । सड़क पर पति- पत्नी की इस नोक झोंक ने राहगीरों का ध्यान खींच लिया । और देखते ही देखते तमाशबीनो की भीड़ लग गई । दरअसल मामला सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित आलमपट्टी इलाके के रहने वाले अजीत और उनकी पत्नी मधु के बीच पहले से ही तनाव चल रहा था । बताया जा रहा है कि मधु कुछ दिनों पहले पति से विवाद के बाद ससुराल छोड़कर किराए के मकान पर रहने चली गई थी । पति अजीत ने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की थी । लेकिन विवाद शांत नहीं हुआ । आज जब पति -पत्नी कचहरी रोड पर आमने- सामने हुए, तो गुस्से में दोनों सड़क पर ही एक- दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाने लगे । इस दौरान मधु का अपने ससुराल वालों से भी झगड़ा हो गया । सड़क पर मचे इस हंगामे को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया । आखिरकार पुलिस ने पति-पत्नी को उनके अपने घर भेजा ।
रिपोर्टर संवाददाता –