उत्तर प्रदेश

प्रत्येक मत्स्य पालक /मत्स्य उद्यमी पोर्टल पर अपनी रजिस्ट्रेशन अवश्य कराए – सपना पुरी (मत्स्य अधिकारी)

प्रत्येक मत्स्य पालक /मत्स्य उद्यमी पोर्टल पर अपनी रजिस्ट्रेशन अवश्य कराए – सपना पुरी (मत्स्य अधिकारी)

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही , समस्त  योजनाओं के तहत भारत सरकार के पोर्टल पर “नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म” पर जिले के प्रत्येक मत्स्य  पालक/ मत्स्य उद्यमी का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अवश्य कराए । जिसकी जानकारी मत्स्य अधिकारी सपना पुरी ने दिया है । जबकि HTTPS://NFDP.DOF.GOV.IN के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के  द्वारा रजिस्ट्रेशन करें । मत्स्य विभाग के समस्त योजनाओं की जानकारी के लिए मत्स्य विभाग गाजीपुर के कार्यालय से   संपर्क कर सकते हैं ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button