प्राइवेट विद्यालयों मे चल रहे , डग्गामार वाहनों को लेकर आरटीओ हुए सख्त

प्राइवेट विद्यालयों मे चल रहे , डग्गामार वाहनों को लेकर आरटीओ हुए सख्त
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर में नवागत प्रभारी आरटीओ ने संभाला अपना कार्यभार
गाजीपुर – जहां विगत कई महीनो से सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के बिना यह कार्यालय चल रहा था । जबकि बिच में जौनपुर के आरटीओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव को प्रभारी बनाया गया था । लेकिन कुछ दिनों बाद उनको भी हटा दिया गया । और कार्यालय सहित क्षेत्रिय कार्यों को लेकर परेशानी बढ़ने के कारण मौजूदा पीटिओ लव कुमार सिंह को चार्ज सौंपा गया था । ऐसे में विभागीय कार्यों का सम्पूर्ण निस्तारण नहीं होने के कारण बनारस के आरटीओ मनोज कुमार वर्मा को चार्ज सौंपा गया है । जिसमें आज दिन सोमवार को नवागत (प्रभारी) आरटीओ मनोज कुमार वर्मा ने चार्ज संभालते हुए , कहा कि यहां पर चल रहे , ओवरलोड गाडियां पर शिकंजा कसने से लेकर प्राईवेट स्कूलों में चले रहे , पूराने गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन व अवैध रूप आटो रिक्शा , टैम्पू , वैन जैसे गाडियां नहीं चलाई जाएगी । तथा शहर में जाम की समस्यायों से निदान पाने के लिए नो इंट्री सहित अवैध रूप से एक ही नंबर की केई चल रही , गाड़ियों के ऊपर शिकंजा कसा जाएगा । ऐसे में अब देखा जाए की नवजात आरटीओ द्वारा ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो पाती है या फिर बीमारू जिले की हालत खस्ता ही बना रहेगा ।
रिपोर्टर संवाददाता –