उत्तर प्रदेश

मरदह ब्लॉक के उचौर सहित मरदह गांव के लापरवाह सफाईकर्मियों सहित कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई – अंशूल  मौर्य (डीपीआरओ)

मरदह ब्लॉक के उचौर सहित मरदह गांव के लापरवाह सफाईकर्मियों सहित कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई – अंशूल  मौर्य (डीपीआरओ)

लापरवाह सफाई कर्मियों की अब खैर नहीं पंचायती राज अधिकारी ने दिया सख्त निर्देश

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

एक सप्ताह के अंदर सात लापरवाह सफाईकर्मियों हुए   निलंबित पंचायती राज अधिकारी ने कसा शिकंजा

गाजीपुर –  आज दिन शुक्रवार को पंचायती राज अधिकारी अंशुल मौर्या ने मरदह ब्लॉक क्षेत्र के दो ग्राम सभाओं के लापरवाह सफाई कर्मियों सहित कर्मचारियों के ऊपर जांच  करके कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है । आपको बता दें  कि, एक तरफ जिला प्रशासन द्वारा गांव में साफ सफाई को लेकर लगातार सफाईकर्मियों सहित कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है । कि आप लोग अपने कामों में ईमानदारी पूर्वक काम करें लेकिन, वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों के निर्देशों को नजर अंदाज करते लापरवाह सफाई कर्मचारियों सहित अन्य कर्मचारी, भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसा ही कुछ प्रकरण देखने को मिला पिछले दिनों मरदह ब्लॉक क्षेत्र के     ग्राम सभा उचौर में गांव की नालियां गंदगी से भरी पड़ी मिली  तो वहीं दूसरी तरफ मिनी सचिवालय में भी गंदगी का अंबार मिला । वहीं प्राथमिक विद्यालय की बात करें तो जिस हैंडपंप   से बच्चे पानी पीते हैं , वहां भी साफ सफाई का व्यवस्था नहीं  था । तो वहीं दूसरी ग्राम पंचायत ग्राम सभा मरदह में भी लगभग एक बजे मिनी सचिवालय पर ताला लटकता मिला । जहां कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं मिले । इन्हीं मामलों को लेकर पत्रकारों द्वारा पंचायती राज अधिकारी अंशुल मौर्या को अवगत कराया गया । तो वहीं इस प्रकरण में पंचायती राज अधिकारी द्वारा कहां गया कि जांच कराकर लापरवाह कर्मचारियों के ऊपर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया । वही पंचायती राज अधिकारी अंशुल मौर्य ने बताया कि जनवरी माह में लगभग 70 लापरवाह सफाई कर्मचारियों का वेतन रोका गया । तो वहीं एक सप्ताह के अंदर सात सफाई कर्मियों को निलंबित किया गया है। लगातार हमारे द्वारा ग्रामीण इलाकों में साफ सफाई को लेकर मॉनिटरिंग कराई जा रही है अगर कोई भी अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button