युवती की शादी तुड़वाने की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार

युवती की शादी तुड़वाने की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – बिरनो थाना पुलिस ने आज दिन वृहस्पतिवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में युवती को परेशान करने और उसकी शादी तुड़वाने की कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है । अपराधियों के खिलाफ चल रहे , विशेष अभियान के तहत पुलिस ने चंदन चौहान नामक अभियुक्त को जयरामपुर चौराहे से धर दबोचा । पीड़िता के पिता की शिकायत के अनुसार, आरोपी चंदन चौहान उनकी बेटी को लगातार मोबाइल पर फोन कर परेशान कर रहा था । वह युवती की फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए , उसकी शादी कहीं और होने से रोकने की कोशिश कर रहा था । इस मामले की जानकारी जब थाना बिरनो के प्रभारी निरीक्षक बिंद कुमार से लिया गया तो उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से मामला दर्ज था और वह फरार चल रहा था । मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए , आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । इसलिए अब उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है । और कानूनी कार्रवाई की जा रही है । पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र की महिलाओं में सुरक्षा का संदेश गया है , और यह स्पष्ट हुआ है कि महिला उत्पीड़न के मामलों में पुलिस कड़ी कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटेगी ।
रिपोर्टर संवाददाता –