राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत मरदह ब्लॉक स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत मरदह ब्लॉक स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
10 बच्चों ने प्रतियोगिता को किया टाप खंड शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित
गाजीपुर – जहां ब्लॉक केंद्र मरदह बीआरसी में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न हुई । जहां उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान, गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा”राष्ट्रीय आविष्कार अभियान” कार्यक्रम संचालित किया जाता है। यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित हुई है । जो पहले चरण में पूरे ब्लॉक से कक्षा 6 – 8 तक के 125 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया । दूसरे चरण में मेरिट के आधार पर चयनित 25 छात्र – छात्राओं के 5 – 5 के ग्रुप में परीक्षा संपन्न हुई । तत्पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में तथा ब्लॉक मेंटर डॉ0 मंजर कमाल (स्वतंत्र पर्यवेक्षक ) एवं ARP अश्विनी गुप्ता, इक़बाल अहमद, प्रभांश कुमार और राजीव सिंह की उपस्थिति में यह परीक्षा संकुल संपन्न हुई ।
रिपोर्टर संवाददाता –