उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गाजीपुर के ब्लॉक इकाई बिरनो द्वारा कर्तव्यबोध दिवस व शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गाजीपुर के ब्लॉक इकाई बिरनो द्वारा कर्तव्यबोध दिवस व शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गाजीपुर के ब्लॉक इकाई बिरनो द्वारा मरदह चाट अड्डा के व्याख्यान कक्ष में कर्तव्यबोध दिवस व शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया       गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक     संघ  के खंड कार्यवाह राजेश जी मौजूद रहे । इस कार्यक्रम    की अध्यक्षता मानवेंद्र सिंह द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम     का सफल संचालन विनोद मौर्य द्वारा किया गया । इस  कार्यक्रम में वक्ता जिला सह संयोजक दिवाकर सिंह ने कहा    कि अध्यापकों को अपने कर्तव्य का ईमानदारी से पालन    करना चाहिए । और अध्यापक समाज का निर्माता है । इस    क्रम में जिला सहसंयोजक दिवाकर सिंह “काकन” ने अध्यापकों को समाज में दर्पण के भाती कार्य करने पर जोर दिया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश ने कहा  कि समाज में अध्यापक भूमिका मुख्य है । समाज में अध्यापक ईमानदारी     से कार्य करते रहे , तो समाज शिक्षित व शोषणरहित होगा ।  इस कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर     रहे , मानवेन्द्र सिंह ने सबका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए , नैतिक  मूल्यों पर जोर दिया ।तथा पुलवामा हमले में शहीद जवानों     को नम भावों से श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की टीम व अध्यापकों ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों के याद में मोमबत्ती जलाई व 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गाजीपुर के जिला संयोजक दिग्विजय सिंह, जिला सहसंयोजक , राधेश्याम सिंह यादव, कौशल सिंह, , मंजीत  प्रताप सिंह, करंडा ब्लॉक अध्यक्ष मंजीत बहादुर सिंह, बिरनो ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश सिंह, महामंत्री राहुल भारद्वाज, संगठन मंत्री विनोद मौर्य, उपाध्यक्ष श्याम जी राव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  प्रवीण पांडेय, मंत्री आशुतोष सिंह, संयुक्त मंत्री गुलाब प्रसाद वर्मा, आनंद त्रिपाठी , सत्यप्रकाश सिंह, संदीप सिंह, अश्वनी यादव, भरत कुमार, बृजेश यादव ,अखिलेश सिंह यशपाल     सिंह आदि ब्लॉक के पदाधिकारी व अध्यापक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button