उत्तर प्रदेश

श्री बाबा मोटर्स एंड सर्विस (ई रिक्शा) व इलेक्ट्रिक स्कूटी  एजेंसी के ब्रांच का उद्घाटन मोहम्मदाबाद में भी हुआ सम्पन्न

श्री बाबा मोटर्स एंड सर्विस (ई रिक्शा) व इलेक्ट्रिक स्कूटी  एजेंसी के ब्रांच का उद्घाटन मोहम्मदाबाद में भी हुआ सम्पन्न

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – कठवामोड़ में स्थित श्री बाबा मोटर्स एंड सर्विस (ई रिक्शा) व इलेक्ट्रिक स्कूटी एजेंसी की ब्रांच का उद्घाटन आज दिन रविवार को मोहम्मदाबाद के सुल्तानपुर में सम्पन्न हुआ । इस ई रिक्शा सहित इलेक्ट्रिक स्कूटी का उद्घाटन (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) ई. जनार्दन सिंह ने फीता काटकर किया ।   तथा मुख्य अतिथि जनार्दन सिंह ने कहा कि लगातार इस समाज में बढ़ रही , इलेक्ट्रिक व आटोमेटिक सिस्टम द्वारा  चलाई जा रही , सुबिधा की मांग को देखते हुए , यह दुसरी     बार श्री बाबा मोटर्स एंड सर्विस ई रिक्शा सहित इलेक्ट्रिक स्कूटी का उद्घाटन किया गया है । इस मौके पर राजहंस   कम्पनी के (सिनियर मैनेजर) राजवीर सिंह ने कहा बताया     कि अन्य गाड़ियों की अपेक्षा हमारे राजहंस कम्पनी की गाड़ी का फिनिशिंग बेहतर है तथा दुसरे कम्पनी की गाड़ियों की अपेक्षा हमारी गाड़ी चलाने में कम्फ़टेबल है । तथा कार्गो में राजहंस कम्पनी के पास पांच माडल है । जबकि अन्य कम्पनी के पास एक या दो माडल है । ऐसे में हमारे कम्पनी की गाड़ी अन्य कम्पनी की गाड़ियों से सस्ती और मजबूत है । इस मौके पर प्रोप्राइटर बृजेश सिंह ने बढ़ते हुए , राजहंस कम्पनी की गाड़ियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए , कहा कि “पहले आओ पहले पाओ” के तहत सभी गाड़ियों की प्राइज व ईनाम के बारे में जानकारी दिया । इस कार्यक्रम के अंत में लल्लन सिंह ने आए हुए , सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button