सदर कोतवाली में राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने मनायी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
सदर कोतवाली में राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने मनायी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गाजीपुर सदर कोतवाली में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को पूरे हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाया गया । इस कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर गाजीपुर से राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने भी सदर कोतवाली में उपस्थित होकर जन्माष्टमी के पावन पर्व पर परंपरागत भक्तिभाव व पूजा अर्चना कर लोगों से अपील किया कि इस त्योहार को आप सभी लोग शांति पूर्ण मनाए । तत्पश्चात राज्यसभा सांसद ने कहा कि जन्माष्टमी हमें भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और समर्पण की शक्ति प्राप्त करने का अवसर देती है, जीवन में ऐसा कोई कार्य नहीं है , जो भक्ति और अध्यात्म की शक्ति से पूरा न हो सके । इस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अथक काम करने वाले एवं राष्ट्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों सहित देशवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी । इस कार्यक्रम के दौरान सदर कोतवाल दीनबंधू पांडेय ने क्षेत्र से हुए सम्मानित लोगों को आभार व्यक्त किया । इस मौके पर राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत सहित कोतवाली क्षेत्र के समस्त एस आई सहित कांस्टेबल एवं महिला कांस्टेबल लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –