अपना ग़ाज़ीपुर

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विकास भवन में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम एवं मेडिकल कालेज का स्थलीय निरीक्षण किया

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विकास भवन में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम एवं मेडिकल कालेज का स्थलीय निरीक्षण किया

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर –  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विकास भवन  में स्थित निर्माणाधीन ऑडिटोरियम एवं मेडिकल कालेज   का स्थलीय निरीक्षण किया । जिसमें निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ऑडिटोरियम निर्माण में बनाये गये , बीम एंव दिवाल का लेवल सही नही होने पर कार्यदायी संस्था   को फटकार लगाते हुए , एक सप्ताह मे सही कराने तथा मेडिकल कालेज में लेक्चर हाल एवं अन्य दिवालो पर शीलन लगे होने तथा ब्वायज हास्टल में साफ-सफाई का अभाव, ं गन्दे पड़े वाटर कूलर एवं हॉस्टल के भवन पर लिफ्ट के लिए छोड़े गये , स्थान को खुले अवस्था में देखकर प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाई । तथा एक सप्ताह में दिवालो के शीलन एंव लिफ्ट वाले स्थान को आज सायं तक पैक कराने एवं शौचालयो की साफ-सफाई का निर्देश दियां । जिलाधिकारी ने आज दिन मंगलवार को जिले की दो बड़ी निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में सबसे पहले निर्माणाधीन आडिटोरियम हाल पहुची वहां पहुचकर उन्होने कार्यदायी संस्था से परियोजना के प्रारम्भ होने की अवधि, बजट आवंटन, एवं परियोजना के पूर्ण होने की अवधि तथा कार्याे मे प्रयोग होने वाले मैटेरियंल्स  की जानकारी ली तथा नक्शा के माध्यम से निर्माण कार्य को देखा। इस निरीक्षण के दौरान ऑडिटोरियम निर्माण में बनाये गये , बीम एंव दिवाल का लेवल सही नही होने पर कार्यदायी संस्था को फटकार लगाते हुए , बीम एंव दिवाल का लेवल एक सप्ताह मे सही कराने का निर्देेश दिया। उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्माण में प्रयोग होने वाले मैटेरियल्स की जॉच सरकारी लैब मे ही कराया जाये तथा निर्माण में गुणवत्तापूर्ण मैटेरियल्स का प्रयोग किया जाये । इसमे किसी स्तर की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने कार्यदायी संस्था के अधिकारी से मजदूरो की संख्या बढाते हुए , 31 जनवरी 2023 तक प्रत्येक दशा में आडिटोरियम पूर्ण कर हैण्ड  ओवर करने का  निर्देश दिया। तत्पश्चात जिलाधिकारी महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कालेज पहुचकर टीचिंग हॉल, गर्ल्स/ब्वायज हॉस्टल, डाईनिंग हाल का निरीक्षण किया तथा उपस्थित छात्र-छात्रओ से रूबरू होकर उनसे परिचय प्राप्त किया तथा उनसे शिक्षण कार्य तथा उनकी समस्याओ की जानकारी ली। इस  मेडिकल कालेज में लेक्चर हाल एवं एकेडमिक कक्ष कीं दिवालो पर शीलन होने का कारण पूछा  तथा हास्टल मे लिफ्ट हेतु बनाये गये स्थान जो खुले अवस्था में थे, जो सुरक्षा के दृष्टिगत सही नही थे । उसे शाम तक   बन्द कराते हुए , अवगत कराने तथा दिवालो के शीलन     को एक सप्ताह मे सही कराने तथा हास्टल में लिफ्ट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश प्रोजेक्ट मैनेजर को दिया। जिलाधिकारी ने गर्ल्स एवं ब्वायज हास्टल में निर्माण कार्य की धीमी प्रगति देख मजदूरो की संख्या बढाकर माह दिसम्बर 2022 तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। तथा जिलाधिकारी ने इस अवसर पर मेडिकल  कालेज परसिर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर  मुख्य विकास  अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण , प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज आनन्द  मिश्र एंव अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button