उत्तर प्रदेश

सुसुंडी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (FPO) द्वारा अन्तराष्ट्रीय    महिला दिवस के पर सौकडो महिलाओं को एक स्टील का टिफिन बॉक्स नाश्ते से भरकर दिया गिफ्ट 

सुसुंडी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (FPO) द्वारा अन्तराष्ट्रीय    महिला दिवस के पर सौकडो महिलाओं को एक स्टील का टिफिन बॉक्स नाश्ते से भरकर दिया गिफ्ट

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – आज़ अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर   सुसुंडी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी ( FPO ) सुसुंडी के कार्यलय   पर महिला दिवस के कार्यक्रम आयोजन किया गया  । यह कार्यक्रम पैरादीप फास्फोरस नवरतना PPL कंपनी द्वारा आयोजित किया गया । इस कंपनी द्वारा आई हुई , सभी 100 महिलाओं को एक – एक स्टील का टिफिन बॉक्स नाश्ते से भरकर गिफ्ट दिया गया । जबकि कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग गाजीपुर द्वारा आई हुई , प्रियंका प्रजापति , व मनो -सामाजिक परामर्शदाता अशरफ जहा जी ने सभी 100 महिलाओं को एक – एक सेनेटरी पैड महिला दिवस के अवसर पर निशुल्क सप्रेम भेंट किया । और महिलाओं को घरेलू हिंसा   व वन स्टाप सेंटर , कन्या सुमंगला योजना व हेल्प लाइन नंबर के बारे में बताया । जिसमें समुन्नति फाऊंडेशन चेन्नई के प्रदेश मैनेजर अरविंद सिंह जी ने महिलाओं को संबोधित किया ।   और नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर के द्वारा भी इस महिला दिवस कार्यक्रम में सहयोग किया गया । इस  मौके पर आज इस महिला दिवस कार्यक्रम में FPO सुसुंडी के लिए 35 महिलाओं  ने पैसा जमा करके मेंबर भी बना । आज FPO सुसुंडी के इतिहास में बहुत अच्छा दिन था कि एक ही दिन में एक समय पर एक जगह 35 महिलाएं मेंबर बनी । इस महिला दिवस कार्यक्रम में उजाला टेंट हाउस सुसुंडी द्वारा पांच महिलाओं     को बेहतर कार्य के लिए दीवाल घड़ी उपहार दिया गया ।   उसके बाद नवरत्न कंपनी द्वारा पांच महिलाओं को अंग वस्त्र   में एक – एक साल देकर सम्मानित भी किया गया । इस कार्यक्रम में फसल बीमा योजना द्वारा FPO सुसुंडी को एक सीटर सेट दिया गया । आज महिला दिवस कार्यक्रम में आई   हुई सभी महिलाएं अपना सम्मान और उपहार पाकर बहुत   खुश रही । इस कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने एक  दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आनन्द उठाया । जिसमें नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर की तीन NYV आरती विश्वकर्मा, आकांक्षा कुमारी, और मुस्कान कुमारी ने सहयोग किया । इस सुसुंडी फार्मर प्रोड्यूसर FPO सुसुंडी   की तीनों (एल.आर.पी.) प्रियंका देवी , विमला देवी, और  सुनीता देवी ने सराहनीय सहयोग किया । इस कार्यक्रम को सफल करने में अंजलि देहात से देहात देहात सखी , कृष्णा भारती ,अंजली भारती, आरती विश्वकर्मा, को भी अच्छे VR     के रूप में कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया । जबकि   इस कार्यक्रम के अंत में आई हुए , सभी महिलाओं आभार  व्यक्त FPO सुसुंडी के निर्देशक संजय राजभर ने किया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button