MRD पब्लिक स्कूल सेवठा में सीबीएसई बोर्ड द्वारा टापर छात्रों को किया गया सम्मानित

MRD पब्लिक स्कूल सेवठा में सीबीएसई बोर्ड द्वारा टापर छात्रों को किया गया सम्मानित
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र में स्थित एम.आर.डी. पब्लिक स्कूल सेवठा में आज सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावियों को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया । जिसमें विद्यालय के (प्रबन्धक) श्रीनाथ यादव व (मैनेजिंग डायरेक्टर) अजीत यादव द्वारा ऐसे छात्राओं को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया । जिन्होंने स्कूल का नाम रोशन किया है । इसमें हाई स्कूल में एकता पांडेय 89.8 % अंक पाकर (प्रथम स्थान) , आनंद यादव 89.4% अंक पाकर (द्वितीय स्थान) , सुमित राजभर 85.8% अंक प्राप्त कर (तृतीय स्थान) सहित किनशु यादव 85.4% , जिन्नत परवीन 83.4% , आर्यन सिंह 81.6% , सिमरन बिन्द 80.8% , माही सिंह 78.4% , अंशू यादव 76.4% अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया । जबकि विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि इस वर्ष परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा । जिससे उनको प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है । इस विद्यालय की (प्रधानाचार्या) सनोवर फ़िरदौस ने छात्राओं को संबोधित करते हुए , कहा कि उनकी कड़ी मेहनत से न केवल उनका बल्कि उनके माता-पिता और शिक्षकों का भी नाम रोशन हुआ है । उन्होंने छात्राओं से आगे भी इसी लगन से पढ़ाई करने और देश का नाम रोशन करने का आवाहन किया । इस मौके पर विद्यालय के (प्रबंधक) श्रीनाथ यादव ने छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया । इस समारोह में विद्यालय में मधु यादव , मिथिलेश यादव , रामशीष अकेला , योगेश यादव, मनोज प्रजापति , शैलेश पांडेय , ममता साहनी , सबीना खातून , पल्लवी सिंह , मुलायम , आयुष दुबे, सिमरन , नेहा , अवंतिका, संदीप कुमार , यशवंत चौहान , विवेक मिश्रा , मोहम्मद कामरान , रिया, अंकिता उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –