अधिकारियों की लापरवाही से श्री गांधी इंटर कॉलेज सिंगेरा में प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य की लड़ाई से बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़ सुजीत कुमार
अधिकारियों की लापरवाही से श्री गांधी इंटर कॉलेज सिंगेरा में प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य की लड़ाई से बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र में स्थित श्री गांधी इंटर कॉलेज सिंगेरा में विगत कई माह से प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य में आपसी वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बच्चों का भविष्य अधर में लटकता दिखाई दे रहा है । जिसके कारण उस विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं सहित बच्चों पर दुषित प्रभाव भी पड रहा है । इसकी शिकायत जब बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव को हुआ तो मामले की जांच कराया । जिसमें (पूर्व प्रबंधक) बलवीर सिंह के ऊपर विद्यालय में अभिलेखो को अपने कब्जे में लेकर मनमानी करते हुए , एम डी एम की धनराशि और खाद्यान्न के गवन का गंभीर आरोप सिद्ध हुआ । जिसमें 1956012 रू गवन किया गया था । उस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा कारवाई करने का आदेश जारी किया । तथा उच्च न्यायालय द्वारा 2/8/2024 के पारित आदेश में यथा स्थिति को बनाए रखते हुए , इनको बर्खास्त करना तथा तत्काल प्रभाव से शैलेन्द्र कुमार सिंह को प्रधानाचार्य एवं मरदह के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव को प्रबंधक कार्य देखने को कहा गया । लेकिन दबंगई करते हुए , (पूर्व प्रबंधक) बलवीर सिंह ने प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह को विद्यालय में जाने से रोकने का प्रयास किया गया । जबकि इस मामले की जानकारी होने पर पत्रकारों ने विद्यालय पहुंचकर (पूर्व प्रबंधक) बलवीर सिंह से मामले की जानने का प्रयास किया तो वह विद्यालय में नहीं मिले तथा अपना फोन भी रिसीव नहीं किया । बाद में विद्यालय में मौजूद बड़े बाबू राजेश सिंह से पुछने पर बताया कि हमको नहीं पता है । तत्पश्चात मामले को गंभीरता पूर्वक होने के कारण खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि 1956012 रू का गवन किया गया है , जो (पूर्व प्रबंधक) बलवीर सिंह के खिलाफ तहरीर मरदह थाना में दे दिया गया है । तथा वहां का प्रबंधक कार्य हमारे देख रेख में है । अब देखना है कि इस बर्चस्व की लड़ाई में कौन जितता और कौन हारता है । ऐसे में हो रही विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई पर क्या असर पड़ेगा । यह सोचने की बात है ।
रिपोर्टर संवाददाता –