अपर जिला जज शक्ति सिंह ने जीता मैन ऑफ द मैच, जिला जज ने दिया ट्राफी

अपर जिला जज शक्ति सिंह ने जीता मैन ऑफ द मैच, जिला जज ने दिया ट्राफी
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं न्यायपालिका गाजीपुर के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । न्यायपालिका गाजीपुर की टीम के कप्तान जनपद न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार पांडेय तथा यूनियन बैंक के टीम के कप्तान रीजनल हेड संजय सिन्हा थे । यह क्रिकेट मैच काफी रोचक देखने को मिला । यूनियन बैंक की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । जनपद न्यायाधीश एकादश की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए , यूनियन बैंक की टीम को 65 रन पर समेट दिया । जनपद न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार पांडेय एवं चंदन द्वारा गेंदबाजी करते हुए दो- दो विकेट लिए । इसी प्रकार अमित यादव द्वारा गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिये । लक्ष्य का पीछा करते हुए , जनपद एकादश की टीम जब मैदान पर उतरी तो दो विकेट जल्दी गिर गए । जनपद न्यायाधीश एकादश की टीम के उप कप्तान (प्रथम) अपर जिला जज शक्ति सिंह एक छोर संभाले रहे तथा उनके द्वारा शानदार बल्लेबाजी करते हुए , एक छक्का भी लगाया । जनपद न्यायाधीश एकादश द्वारा चार विकेट से इस मैच को जीत लिया गया । ( प्रथम ) अपर जिला जज शक्ति सिंह मैच के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं मैन ऑफ द मैच चुने गये । इसी प्रकार यूनियन बैंक के संजय शर्मा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की ट्रॉफी प्रदान की गई । जिसमें विजेता टीम की ट्रॉफी जनपद न्यायाधीश की पत्नी द्वारा प्रदान की गई । जनपद न्यायाधीश एकादशी की टीम में जनपद न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार पांडेय (कप्तान) , प्रथम अपर जिला जज शक्ति सिंह (उप कप्तान) , ऋषभ , अपर सिविल जज संदेश कुमार पासवान , अपर सिविल जज अमित यादव, अपर सिविल जज विवेक यादव, सूर्य प्रकाश सक्सेना, मदन यादव, इमरान, चंदन,अमित यादव शामिल रहे । वही यूनियन बैंक की टीम में रीजनल मैनेजर संजय कुमार सिंहा (कैप्टन) , आशीष कुमार , राजदेव कुमार , रितेश कुमार , अमिताभ , मोहम्मद मोहसिन खान , राहुल कुमार सिंह , अनिल राजभर , विवेकानंद , कुनाल किशोर , संजय शर्मा शामिल रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –