इमानदारी और नेतिकता के प्रतिमूर्ति थे रामहित राम*

*इमानदारी और नेतिकता के प्रतिमूर्ति थे रामहित राम*
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर बिरनो – भाजपा के पूर्व जिला संयोजक, जखनियां विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी सहित विभिन्न दायित्वों का निर्वाह कर चुके , रामहित राम की चौथी पूर्ण तिथि आज दिन सोमवार को उनके निवास स्थान जयरामपुर बिठौरा मे मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए , उनके द्वारा किए गए , संगठन तथा समाज सेवा को स्मरण किया और कहा कि उनका सादा जीवन, उच्च विचार, आजीवन स्वयं सेवक की भूमिका में समाज को समर्पित रहा । समाज में इमानदारी और नैतिकता के प्रतिमूर्ति रामहित राम कुशल वक्ता और नेतृत्व कर्ता भी थे । इस कार्यक्रम के दौरान उनकी पुत्रवधू सरोज भारती ने सबके प्रति आभार धन्यवाद व्यक्त किया । इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अवधेश राजभर, मंडल अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, मन्नू राजभर, विवेकानंद पांडेय, रामलाल सिंह ,लहजू कुशवाहा, शचिन्द्र नाथ सिंह, प्रमोद सिंह आदि ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
रिपोर्टर संवाददाता –