उत्तर प्रदेश

एसपी ने किया गहमर थानेदार को लाईन हाजिर, शैलेश मिश्रा बने नये थानेदार , अब भुड़कुड़ा की कमान धीरेन्द्र संभालेंगे 

एसपी ने किया गहमर थानेदार को लाईन हाजिर, शैलेश मिश्रा बने नये थानेदार , अब भुड़कुड़ा की कमान धीरेन्द्र संभालेंगे

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर –  जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ,   पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने तीन निरीक्षकों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर प्रशासन में सख्ती का परिचय दिया    है । पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक अशेषनाथ सिंह को गहमर से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया है । वहीं, धीरेन्द्र प्रताप सिंह   को भुड़कुड़ा और शैलेश मिश्रा को गहमर थाने में तैनात किया गया है । इस आदेश के बाद पुलिस विभाग में साफ – सफाई और जवाबदेही बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है । यह कदम जिले में बेहतर कानून व्यवस्था और जनहित में सुधार के लिए प्रशासन की नीतियों को मजबूती देने वाला माना जा रहा है।

रिपोर्टर संवाददाता –

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button