उत्तर प्रदेश

एस. एस. पब्लिक स्कूल नेवादा लावा में समर कैंप का हुआ समापन

एस. एस. पब्लिक स्कूल नेवादा लावा में समर कैंप का हुआ समापन ।

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – जंगीपुर लावा क्षेत्र में स्थित एस.एस. पब्लिक      स्कूल नेवादा में 21 मई दिन बुधवार से समर कैंप का   आयोजन    किया गया था । जिसमें नर्सरी से आठवीं तक       के छात्र –   छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की क्रियाविधि जैसे स्विमिंग , नृत्य , क्ले , मॉडलिंग , बैलून , पेंटिंग , आर्ट एंड    क्राफ्ट , फेस पेंटिंग , ट्रेजर हंट , हर्डल रेस , घुड़सवारी , निशानेबाजी तथा साइंस लैब में बच्चों ने आनन्द लिया ।    जबकि इस विद्यालय के (डायरेक्टर) रामप्रसाद गुप्ता ने       अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र – छात्राओं के सर्वांगीण     विकास हेतु पाठ्य पुस्तकों के ज्ञान के साथ-साथ इस        प्रकार   की गतिविधि भी आवश्यक है । इस कार्यक्रम के     दौरान (भूतपूर्व विधायक) विजय कुमार , संकटा प्रसाद (समाजसेवी) , अजय आनंद ( प्रांत संयोजक स्वदेशी जागरण मंच ) , अमित सिंह ( जिलाध्यक्ष) , ज्ञांशील त्रिपाठी , विवेकानंद पांडेय (समाजसेवी) , रमाकांत यादव (प्रधान) , पवन कुमार  (पूर्व प्रधान) , सत्येन्द्र पहलवान , (प्रबंधक) ममता गुप्ता , (सह प्रबंधक) सिद्धार्थ गुप्ता सहित (प्रधानाचार्य) बी.डी. द्विवेदी एवं अध्यापक व समाजसेवी इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button