एस.पी.एस. इंग्लिश स्कूल महेंगवा में मातृ दिवस पर बच्चों द्वारा किया गया कार्यक्रम

एस.पी.एस. इंग्लिश स्कूल महेंगवा में मातृ दिवस पर बच्चों द्वारा किया गया कार्यक्रम
रिपोर्टर संवाददाता – सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह क्षेत्र में स्थित एस. पी. एस. इंग्लिश स्कूल महेंगवा के प्रांगण में आज मातृ दिवस के रूप में बड़ी धूम धाम से मनाया गया । जिसमें स्कूल के बच्चों की माँ इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ली । और अपने बच्चों के द्वारा मातृ प्रेम भी प्राप्त की , जो एक माँ के लिए गौरवांवित के पल रहे । जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र की माँ शशिकला वर्मा ने कहा कि आप सभी लोगों से निवेदन है कि बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ उनका विशेष ध्यान दें कि बच्चा क्या कर रहा है । और समय समय पर उनकी देखभाल करे । इस कार्यक्रम में किरन देवी द्वारा मातृ दिवस पर सभी लोगों को आभार व्यक्त करते हुए , सभी बच्चों को अपने अपने माता पिता की बात मानते हुए , उनके मान सम्मान का ख्वाल रखना तथा अच्छे ढंग से पढ़ाई करना चाहिए । तथा अपने बच्चों का प्यार पाकर भावुक हो गई । इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार चौहान ने विद्यालय के छोटे बच्चे के सभी माँ को स्कूल में आमंत्रित टकरके उनकी गरिमा को शोभायमान किए । इस मौके पर स्कूल के सभी स्टाफ मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –