उत्तर प्रदेश

करंडा खंड विकास अधिकारी अनुराग राय ने करंडा को आदर्श ब्लांक बनाने की किया अपील

बी आर सी करंडा पर आयोजित हुई ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम

उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान हुए , सम्मानित।

करंडा खंड विकास अधिकारी अनुराग राय ने करंडा को आदर्श ब्लांक बनाने की किया अपील

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – आज करंडा बी.आर.सी. पर ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी    व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम   की अध्यक्षतता ग्राम प्रधान संगठन करंडा के ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह यादव द्वारा किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि    खंड विकास अधिकारी करंडा अनुराग राय उपस्थित रहे ।     तथा विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान संघ ब्लाक करंडा के ब्लाक संरक्षक राजेश सिंह उर्फ गुड्डू एवं एडीओ आई एस बी करंडा जैनेन्द्र कुमार के साथ मौजूद रहे । इस कार्यक्रम का शुभारंभ वाग्देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से प्रारंभ किया गया । जिसमें कंपोजिट विद्यालय कुचौरा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का भी प्रस्तुत किया गया । जिसमें ब्लॉक  क्षेत्र के शिक्षक संगठनों द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । फिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय करंडा की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । इस कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र करंडा के सभी प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान/ प्रतिनिधि भी उपस्थित   रहे । जिसमें मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी अनुराग   राय द्वारा ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापको को आपस में संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित करते हुए , कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने कहा कि कायाकल्प के तहत सभी विद्यालयों पर सभी पैरामीटर्स यथाशीघ्र पूरे करके करंडा ब्लाक को आदर्श ब्लाक बनाने हेतु प्रयास किया जायेगा । तथा सरकार व शासन की प्रथमिकता में परिषदीय विद्यालयों  का कायाकल्प किया जाना है । जिसे हर हाल में पूरा किया जायेगा । इस कार्यक्रम के दौरान जनपद गाजीपुर में बेसिक शिक्षा विभाग की ( एस. आर. जी.) प्रीती सिंह द्वारा सरकार द्वारा विद्यालयों में छात्र छात्राओं को उपलब्ध करायी जा रही , सुविधाओं निःशुल्क किताबें, एम.डी.एम. , फल , दूध , डीबीटी  के माध्यम से अभिभावकों के खाते में धनराशि प्रेषित कर यूनीफार्म , जूता , मोज़ा ,स्वेटर, बैग आदि उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है । जो छात्रों को हर हाल में निपुण बनाने का प्रयास करना होगा , ताकि शासन की मंशा को सफल किया जा सके । तथा शिक्षक बच्चों का आकलन कार्य पूर्ण कर लें । इस कार्यक्रम के दौरान प्रथमिक शिक्षक संघ करंडा के ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह , पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष अनिल कुमार द्वारा सभा को संबोधित करते हुए , शिक्षकों से अपील की गयी कि परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन करते हुए , पूर्ण सत्यनिष्ठा व कर्मठता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें । इस कार्यक्रम के दौरान महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष प्रीती सिंह द्वारा एक प्रेरणा गीत भी प्रस्तुत किया गया । जिसकी सभी ने मुक्तकंठ    से प्रशंसा की । इस कार्यक्रम के दौरान सभी ग्राम प्रधान का    भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं उत्कृष्ट कार्य करने  वाले ग्राम प्रधानो को सम्मानित भी किया गया । आज के कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ करंडा के ब्लाक अध्यक्ष   सुरेंद्र सिंह, ब्लाक मंत्री चंद्रशेखर सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ करंडा के ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ,ब्लाक मंत्री मनोज सिंह यादव , विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र जनपद-गाजीपुर के जिलाध्यक्ष अनंत सिंह, ब्लाक करंडा के ब्लाक अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष संजय यादव ,अवधेश यादव,  शिक्षा मित्र संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, कृष्णा यादव, प्रणव मिश्र, नित्यानंद गिरि , राहुल राय , त्रिभुवन कुमार , अजय भारती , सूर्य कुमार दूबे , ए आर  पी प्रमोद कुमार सिंह, वरूण दूबे, मंजीत बहादुर सिंह , सुधीर कुमार, मनीष कुमार सिंह , पवन सिंह , प्रशांत सिंह, रामयश सिंह, श्रीकांत कुमार , सुरेश चौरसिया, योगेश मिश्रा, अजय कुमार सिंह , पूनम सिंह , प्रीती खरवार, सुमन सिंह, प्रिती पाल, मनीषा जायसवाल आदि शिक्षक संगठनों के पदाधाकारी सहित सैकड़ों शिक्षक व ग्राम प्रधान संयुक्त रूप से उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के अंत में ए आर पी करंडा प्रमोद कुमार सिंह द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के साथ साथ कार्यक्रम में सम्मिलित सभी शिक्षकों , ग्राम प्रधानो के प्रति आभार व्यक्त किया गया । इस कार्यक्रम का संचालन डा. दुर्गेश प्रताप सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र जनपद-गाजीपुर द्वारा किया गया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button