Blog

के. यू. एन. आदर्श कान्वेंट स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वा गणतंत्र दिवस – – अमरदीप सिंह

 

के. यू. एन. आदर्श कान्वेंट स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वा गणतंत्र दिवस – – अमरदीप सिंह

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर –  कासिमाबाद क्षेत्र में स्थित के. यू. एन. आदर्श  कान्वेंट स्कूल अलावलपुर डाही में आज बड़े हर्षोल्लास के    साथ 76वा गणतंत्र दिवस मनाया गया । इस गणतंत्र दिवस     पर झंडारोहण विद्यालय के प्रबंधक अमरदीप सिंह सहित   मुख्य अतिथि डॉ. धनंजय सिंह (सूर्यवंशी मेडिकल स्टोर ) अलावलपुर , विशिष्ट अतिथि दिवाकर सिंह , वीर प्रताप सिंह      ( अध्यक्ष ) बी.एन. उपाध्याय बीएचयू ने किया । तत्पश्चात इस विद्यालय के प्रबंधक अमरदीप सिंह ने 26 जनवरी ( गणतंत्र  दिवस) पर प्रकाश डालते हुए , कहा कि इस दिन हमने स्वयं भारत का संविधान दिया  और कहा कि एक समय था कि   हमारे देश को और हमारे देश के लोगों को दुनियां के तमाम   देश एक हीन भावना की दृष्टिकोण से देखते थे , इन सबके बावजूद आज हमने दुनिया के सामने अपनी एक विशेष छाप छोड़ी है । एवं इस गणतंत्र दिवस पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे नाटक, , डांस सहित कई प्रस्तुतियां भी किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के संचालक लक्ष्मण कुमार (प्रिंसिपल) , वंश बहादुर तिवारी , गुंजा, नम्रता , अनामिका, हरिश्चंद्र, रमेश सिंह , सत्य प्रकाश यादव, दयाशंकर सिंह व विद्यालय के छात्र- छात्राएं व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Back to top button