उत्तर प्रदेश

गाजीपुर के दो दिवंगत शिक्षकों का टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश करेगी आर्थिक सहयोग*

*गाजीपुर के दो दिवंगत शिक्षकों का टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश करेगी आर्थिक सहयोग*

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – टीचर्स सेल्फ केयर टीम के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार TSCT जिला टीम गाजीपुर द्वारा ब्लॉक    बाराचवर के दो दिवंगत शिक्षकों क्रमशः स्वर्गीय अमरीश    कुमार CS सक्कापुर ,सागापाली एवं स्वर्गीय अजय कुमार     PS रामपुर, कटरिया के निवास स्थान जाकर स्थलीय निरीक्षण व सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण की गई एवं आवश्यक प्रपत्रों का संकलन कर प्रदेश नेतृत्व को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दुःखी परिवार के साथ सहानुभूति और सांत्वना व्यक्त की गई । टीचर्स सेल्फ केयर टीम के संस्थापक व अध्यक्ष श्री विवेकानंद आर्य जी के द्वारा पीड़ित परिवारों से टलीफोनिक वार्ता कर   दु:ख के प्रति सांत्वना व्यक्त की गई व हर विपरीत परिस्थिति    में साथ खड़े रहने का वादा किया गया । ज्ञातव्य हो की टीचर्स सेल्फ केयर टीम के सहयोगी और वैधानिक सदस्य रहे बाराचवर के शिक्षक अमरीश कुमार जो मुजफ्फरनगर के मूल निवासी थे  और गाजीपुर में CSसक्कापुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे का आकस्मिक निधन 17 मई 2024 को मल्टी ऑर्गन फैलियर के कारण हो गया था ।उनके परिवार में उनकी पत्नी प्रीति देवी और तीन अबोध बच्चे प्रियांशु 10 वर्ष गरिमा    6 वर्ष और रौनक 5 वर्ष के हैं जिनके शिक्षा दीक्षा व पालन पोषण की जिम्मेदारी अब उनकी पत्नी प्रीति देवी के कंधे पर   आ चुकी है। साथ ही बाराचवर में प्राथमिक विद्यालय रामपुर, कटरिया में कार्यरत शिक्षक अजय कुमार का हार्ट अटैक के कारण आकस्मिक निधन 18 जुलाई 2024 को हो गया जिनके तीन बच्चे दिव्या 14 वर्ष आयुष 10 वर्ष और आर्यन 5 वर्ष के भविष्य की जिम्मेदारी पत्नी प्रेमलता देवी के कंधों पर आ पड़ी है। कामूपुर निवासी स्व.अजय कुमार के माता-पिता का देहांत बहुत पहले ही हो चुका है । इन दोनों दिवंगत शिक्षकों के  परिवार के आर्थिक सहयोग का जिम्मा टीचर्स सेल्फ केयर     टीम उत्तर प्रदेश ने लिया है क्योंकि यह दोनों शिक्षक इस टीम  से जुड़कर इसके नियम व व्यवस्था के अनुरूप नि: स्वार्थ भाव  से लगातार सहयोग करते हुए वैधानिकता को प्राप्त कर चुके   थे। अब 15 फरवरी से शुरू हो रहे आर्थिक सहयोग में समस्त प्रदेश के शिक्षकों द्वारा इन दोनों शिक्षकों के परिवारों को डिजिटल आनलाइन पेमेंट व्यवस्था के तहत पारदर्शी तरीके     से उनके नामिनी के बैंक खातों में आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी । यह आर्थिक सहयोग 25 फरवरी तक अनवरत गतिमान रहेगी ।स्थलीय निरीक्षण व सत्यापन में जिला संयोजक जगदीश प्रसाद ने उम्मीद जताई है की इन दोनों परिवारों को   50 लाख से 55 लाख तक की धनराशि प्राप्त हो सकेगी जिससे इनका परिवार भविष्य की चुनौतियों से मजबूती से लड़ सकेगा। जिला प्रवक्ता अभिषेक गौरव ने बताया की बाराचवर के इन दोनों दिवंगत शिक्षक के परिवारों के आर्थिक सहयोग के साथ  ही उ.प्र.के  अन्य जनपदों के 18 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों  का सहयोग कर टीचर्स सेल्फ केयर टीम अब तक एक अरब रुपए से अधिक का आर्थिक सहयोग की ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त करने वाली टीम बन जाएगी जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। जिला सहसंयोजक राधेश्याम सिंह ने परिवार के साथ मजबूती से खड़ा होने का आश्वासन दिया। जिला सहसंयोजक अखिलेश यादव ने पत्नी के पेंशन व अन्य विभागीय कार्यों में सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता जताई। सहसंयोजक आशुतोष श्रीवास्तव ने परिवार के सुखद भविष्य की कामना की। स्थलीय निरीक्षण में जिला टीम के साथ-साथ रेवतीपुर ब्लॉक संरक्षक हरिकेश शर्मा जमानिया ब्लॉक संयोजक आनंद सिंह सैदपुर ब्लॉक संयोजक दिवाकर सिंह यादव व बाराचवर की ब्लॉक   टीम के संयोजक कमलेश कुमार के नेतृत्व में ब्लॉक पदाधिकारी विनोद यादव, अनिल राय, मिथिलेश यादव ,राम अवध प्रजापति, अक्षय लाल राम उपस्थित रहे। साथ ही शिक्षक समाजसेवी एवं TSCT के सक्रिय सदस्य विवेक सिंह सौरभ, चतुर्भुज सिंह और ओमप्रकाश सिंह जी का सराहनीय योगदान रहा। कामूपुर ग्राम प्रधान पिंकू जी सहित समस्त सम्मानित ग्रामवासी भी इस निरीक्षण सत्यापन गतिविधियों के साक्षी रहे।

रिपोर्टर संवाददाता –

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button