गाजीपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर 3 वर्षों तक अनवरत सफलतापूर्वक कार्य करने पर शासन द्वारा की गयी पदोन्नति
गाजीपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर 3 वर्षों तक अनवरत सफलतापूर्वक कार्य करने पर शासन द्वारा की गयी पदोन्नति
बधाई देने पहुंचे विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र जनपद-गाजीपुर के समस्त पदाधिकारीगण
2004 बैच के शिक्षकों के पुरानी पेंशन संबंधी पत्रावली को शासन को प्रेषित करने की किया मांग
गाजीपुर – आज विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन गाजीपुर के प्रतिनिधिमंडल द्वारा आज दिन सोमवार को पुष्प गुच्छ देकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव को लगातार तीन वर्षों तक जनपद गाजीपुर में बी एस ए के पद पर सफलतापूर्वक कार्य करते हुए , शासन द्वारा की गयी पदोन्नति पर बधाई व शुभकामनाएं दी गयी । जिसमें साथ ही साथ एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनंत सिंह द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी से यह मांग की गयी कि सरकार द्वारा 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित करने संबंधी आदेश के अनुक्रम में यथाशीघ्र शिक्षकों के पुरानी पेंशन संबंधी पत्रावली शासन को भेजा जाए । जिससे शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल सके । तत्पश्चात इस मौके पर शिक्षकों को आश्वस्त किया कि यथाशीघ्र पुरानी पेंशन संबंधी पत्रावली शासन को प्रेषित कर दी जायेगी । जबकि कार्यालय में पत्रावली पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है । सभी विकास खंडों से 2004 बैच के शिक्षकों की पत्रावली मंगा ली गयी है। संबंधित कमेटी द्वारा उक्त पत्रावलियों का परीक्षण किया जा रहा है । सबकी पत्रावली को सम्लीट करते हुए , शासन को भेजा जाएगा । आज के इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अनंत सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. दुर्गेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष विजय नारायण यादव, जिला महामंत्री प्रमोद उपाध्याय, कोषाध्यक्ष संजय तिवारी, जिला संयुक्त मंत्री आनंद सिंह, विधिक सलाहकार प्रणव मिश्र, ब्लाक अध्यक्ष अनिल कुमार , अशोक यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रामविलास कुशवाहा, संतोष कुशवाहा , सतीश सिंह , राजेश यादव, रामानंद , कृष्णदेव गिरि , हरिद्वार सिंह, इमरान अहमद , अम्ब्रीश कौशल , संत गुप्ता, अजय तिवारी, सुधाकर सिंह, विनोद , संजय यादव, राहुल, राय , योगेश मिश्रा, प्रफुल्ल राय टेट मोर्चा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर संवाददाता –