उत्तर प्रदेश

गाजीपुर बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा द्वारा आदर्श बाजार में मिनी ब्रांच मैनेजर के नेतृत्व में कैंप का हुआ आयोजन

गाजीपुर बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा द्वारा आदर्श बाजार में मिनी ब्रांच मैनेजर के नेतृत्व में कैंप का हुआ आयोजन

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर –  आज़ बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा गाजीपुर द्वारा    आदर्श बाजार में मिनी ब्रांच मैनेजर के नेतृत्व में कैंप का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बैंक ऑफ़ इंडिया    शाखा गाजीपुर के मिनी ब्रांच आदर्श बाजार गाज़ीपुर के    मैनेजर परवेज खान ने बैंक की अनेक योजनाओं पर        प्रकाश डाला । जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री जन धन      खाता , प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना , अटल पेंशन योजना , सुकन्या योजना , गोल्ड लोन     के इत्यादि योजनाओं बारे में विस्तारपूर्वक लोगो को बताया । इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया शाखा लाल   दरवाजा गाज़ीपुर के प्रबंधक रमेश सिंह ने कहा कि आज़       के दौर में कोई भी खाताधारक मात्र 20 रुपए में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और 436 रूपये प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में अपना नामांकन कराकर 2 – 2 लाख रुपए  यानी कुल 4 लाख रुपए तक रिस्ककवर और 1 लाख रुपए   तक का एक्सीडेंटल रिस्ककवर का लाभ ले सकता है । इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया शाखा लाल दरवाजा गाज़ीपुर के कैशियर रामजी बिन्द   ने बताया कि भारत सरकार ने बेटियों   के सशक्तिकरण और उनके उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए ‘बेटी  बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि   योजना शुरू की है। यह योजना बेटियों के  लिए एक सुरक्षित आर्थिक भविष्य तैयार करने में मददगार       है । इस योजना में प्रति वर्ष न्यूनतम ₹250 से अधिकतम ₹1,50,000 तक जमा किए जा सकते है । और खाता खुलने की तिथि से 21 वर्ष पूरे होने पर यह योजना परिपक्व हो जाती  है । इस कार्यक्रम में आशुतोष राय बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी ने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए , कैंप का समापन किया।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button